तेज रफ्तार ट्रक ने मारी कार को टक्कर बीज सप्लायर की मौत, परिवार में मचा कोहराम...

The speeding truck hit the car, the seed supplier died. There is chaos in the family. हाइवे पर कोहरा अब सड़क दुर्घटना का कारण बनता जा रहा है। ट्रक के धक्के से कार सवार की मौत हो गई है।

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी कार को टक्कर बीज सप्लायर की मौत, परिवार में मचा कोहराम...
सड़क दुर्घटना के बाद कार की हालत।

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोहरे की चादर अब सड़क दुर्घटना का कारण बनता जा रहा। सोमवार की भोर में  मिर्जापुर से लौट रहे बीज सप्लायर कैंट गिलट बाजार क्षेत्र की सूर्य नगर कॉलोनी में परिवार संग रहने वाले लोहता के खेवसीपुर में रिंग रोड पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार सवार राजेश सिंह रघुवंशी (50) की मौत हो गई। पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से राजेश सिंह के परिजनों से संपर्क कर उन्हें हादसे की सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। राजेश की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

(मृतक- राजेश सिंह रघुवंशी)

ऐसी कौन सी गलती हुई...!

सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना पाकर लोहता थाने पहुंचे राजेश के छोटे भाई राकेश ने बताया कि हादसे की सूचना पाकर राजेश की पत्नी अनीता सिंह, बेटे आशीष और बेटी अदिति सिंह की हालत बेसुधों जैसी थी। परिजन बड़ी ही मुश्किल से तीनों को संभाले हुए थे। अनीता बार-बार राजेश के पास ले चलने की जिद कर रही थी और यही कह रही थी कि ऐसी कौन सी गलती हो गई जो भगवान ने इतनी बड़ी सजा दी। अब हमारी गुजर-बसर कैसे होगी। हमारे बेटे और बेटी का क्या होगा...?

वही लोहता थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से टक्कर मारने वाले ट्रक का पता लगाया जाएगा।