कबाड़ के दुकान में कट रही थी चोरी की गाड़ियां, पुलिस की छापेमारी से हड़कंप, ट्रक के नाम पर कट रही थी बाइक, 6 पर दर्ज हुई FIR

वाराणसी (Varanasi) के चौकाघाट स्थित कबाड़ मंडी में पुलिस (Police) के छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। कबाड़ की दुकान पर चोरी की गाड़ियां कटने की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाई की है। पुलिस कमिश्नर (CP) ए सतीश गणेश (A Satish ganesh) के निर्देश पर एसीपी चेतगंज ने छापेमारी की है, 6 लोगों पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज करवाई गई है।

कबाड़ के दुकान में कट रही थी चोरी की गाड़ियां, पुलिस की छापेमारी से हड़कंप, ट्रक के नाम पर कट रही थी बाइक, 6 पर दर्ज हुई FIR

वाराणसी,भदैनी मिरर। कबाड़ की दुकान में लगातार चोरी की गाड़ियों के कटने की सूचना पर शनिवार की रात एसीपी चेतगंज अनिरुद्ध कुमार ने दल-बल के साथ चौकाघाट कबाड़ मंडी में छापेमारी की। पुलिस के कबाड़ मंडी पहुंचते ही हड़कंप मच गया। पुलिस के इस छापेमारी में चोरी की गाड़ियों के काटने का खुलासा हुआ। पुलिस को 21 गाड़ियों के हेरफेर की आशंका है, चौकी प्रभारी की तहरीर पर 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

लगातार मिल रही थी शिकायत

एसीपी चेतगंज अनिरुद्ध कुमार

रविवार को एसीपी चेतगंज अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि चौकाघाट कबाड़मंडी में चोरी की गाड़ी कटने की लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायत पर विश्वास करते हुए यूसुफ की दुकान पर जब छापा मारा गया तो   वहां रखे रजिस्टर को चेक करने के दौरान सभी राज सामने आए। रजिस्टर के अनुसार जब गाड़ियों की जांच की गई तो भारी अनियमितता मिली है। चौकाघाट चौकी प्रभारी को कहा गया कि वह तहरीर देकर दुकानदार के खिलाफ जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराएं। चौकी प्रभारी चौकाघाट अश्वनी कुमार राय की तहरीर के आधार पर लक्ष्मी सिंह, बिहारी चाचा, संजय यादव, विक्रम कन्हैया लाल, लकी सरदार और अशोक सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। चौकाघाट क्षेत्र की कबाड़ की जो अन्य दुकानें हैं वहां भी इसी तरह से औचक निरीक्षण किया जाएगा।

ट्रक के नाम पर कट रही थी 11 गाड़ियां

पुलिस की छापेमारी में यह सामने आया की 11 ऐसी गाड़ियां थी जो ट्रक के नाम पर काटी जा रही थी, जबकि उनका रजिस्ट्रेशन बाइक या ऑटो या किसी अन्य वाहन के नाम पर था। इसके आलावा 10 ऐसे वाहन मिले जिनका कोई रिकार्ड दुकानदार के पास से नहीं मिला। सभी 21 वाहन चोरी के होने की आशंका जताते हुए जैतपुरा थाने में 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा हुआ।