त्रिपुरा हमलें की आंच वाराणसी तक: ABVP कार्यकर्ताओं ने फूंका जिहादी गैंग का पुतला, कहा कायराना हमलें से हम नहीं डरने वाले...

वाराणसी (varanasi) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने त्रिपुरा हमलें को लेकर पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने हमलें का विरोध करते हुए कातिलाना हमलें की निंदा की।

त्रिपुरा हमलें की आंच वाराणसी तक: ABVP कार्यकर्ताओं ने फूंका जिहादी गैंग का पुतला, कहा कायराना हमलें से हम नहीं डरने वाले...

वाराणसी, भदैनी मिरर। त्रिपुरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक कार्यकर्ता को चाकू से गोद दिए जाने की घटना की आंच वाराणसी तक पहुंच गया है। रविवार को अभाविप के काशी प्रान्त के कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में मैदागिन चौराहे पर पुतला दहन किया। मांग किया कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर जिहादी गैंग द्वारा यदि हमले का सिलसिला नहीं रुका तो बड़े आंदोलन करने को बाध्य होंगे। 

घटना से है सभी स्तब्ध 

नॉर्थ त्रिपुरा के कैलाशशहर में एक स्कूल के बाहर चल रहे सदस्यता अभियान के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ता शिबाजी सेनगुप्ता पर हुए हमले की निंदा करते हुए एबीवीपी के काशी प्रांत के प्रांत सहमंत्री शुभम सेठ ने कहा कि निहत्थे कार्यकर्ताओं पर जिहादी उन्मादियों द्वारा कायराना जानलेवा हमले की अभाविप देशव्यापी, तीव्र विरोध करती है तथा हमले में संलिप्त सभी दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी की मांग करती है। इस प्रकार के हमलों से हमको डराने वाले प्रयास कभी सफल नहीं हो सकेंगे। केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रविण शुक्ला जी ने कहा कि ऐसी घटनाएं हमें हमारे राष्ट्र पुनर्निर्माण के ध्येय की ओर और अधिक दृण-संकल्पित बनाती हैं। यदि विरोधी ऐसा समझते हैं कि हमे मारकर, डरा-धमकाकर वे हमें पथ-भ्रमित कर देंगे, तो यह उनकी ग़लतफ़हमी है। अभाविप का प्रत्येक कार्यकर्ता एक परिवार की तरह घायल कार्यकर्ता के साथ खड़ा है तथा ऐसे देशद्रोही मानसिकता के लोगों के विरुद्ध सदैव खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध  है।