मकर संक्रांति से पहले पुलिस का छापा, चाइनीज मंझा बरामद, CP बोले जानलेवा मंझे का न करें प्रयोग...

Police raid before Makar Sankranti Chinese Manjha recovered CP said don t use deadly Manjhaमकर संक्रांति से पहले पुलिस का छापा, चाइनीज मंझा बरामद, CP बोले जानलेवा मंझे का न करें प्रयोग...

मकर संक्रांति से पहले पुलिस का छापा, चाइनीज मंझा बरामद, CP बोले जानलेवा मंझे का न करें प्रयोग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। हाईकोर्ट के आदेश और राज्य सरकार की कड़ाई के बाजवूद पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में खतरनाक चाइनीज मंझे की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। आए दिन कहीं न कहीं इसकी चपेट में आकर लोगों के घायल होने की घटनाएं सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार किया। इसके बाद शहर के हर इलाके में पुलिस ने पतंग बेचने वालों की दुकानों की जांच की। इस दौरान चौक इलाके में चाइनीज मांझे के एक गोदाम का पता चला। 

एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चौक थाने की पुलिस ने दालमंडी और बेनियाबाग क्षेत्र से छापा मारकर 12 किलो प्रतिबंध चाइनीज मंझे के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बरामद मंझे का मूल्य आठ हजार रुपये के करीब है। प्रभारी निरीक्षक चौक शिवकांत मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी दीपक कुमार कसेरा निवासी दरियापुर कबीरपुर थाना रामनगर और भोला यादव निवासी बेनियाबाग थाना चौक है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अजय कुमार चौकी प्रभारी दालमण्डी, उपनिरीक्षक अभिनव श्रीवास्तव चौकी प्रभारी काशीपुरा, उपनिरीक्षक प्रीतम कुमार तिवारी चौकी प्रभारी पियरी,  आरक्षी इन्द्रेश दूबे, आरक्षी संजय कुमार चौहान, रि.आरक्षी सत्येन्द्र यादव शामिल रहे।

चाइनीज मंझे के खिलाफ अभियान का निर्देश

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा कि त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं। आपकी खुशी दूसरों को कष्ट न पहुंचाये इसका हमेशा ध्यान रखें। चाइनीज मंझा राहगीरों की जान तक ले चुकी है, ऐसे में कातिलाना मंझा का इस्तेमाल न करें। कमिश्नरेट पुलिस को लगातार चाइनीज मंझे के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।