शौचालय में मिला शव: दुर्गंध के बाद लोगों ने पुलिस को दी सूचना, गला दबाकर हत्या की आशंका...
वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा के पितरकुंडा क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन भवन में 35 वर्षीय मजदूर की गला दबा कर हत्या कर दी गई हैं। सूचना पाकर बुधवार की देर शाम सिगरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को मौके से मजदूर के साथ काम करने वाली एक महिला सहित 3 अन्य लोग गायब मिले। पुलिस शव का पंचायतनामा कर शिनाख्त में जुट गई है। माना जा रहा है कि आशनाई के विवाद में शराब पीने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली लेकिन आरोपियों के संबंध में कोई ठोस सुराग नहीं मिला।
मिली जानकारी के मुताबिक पितरकुंडा स्थित जंजीराशाह बाबा की मजार के समीप प्रजापति हितकारिणी सभा के भवन का निर्माण कार्य चल रहा था। 1 महिला सहित 4 मजदूर काम में लगे हुए थे। चारों को एक ठेकेदार चेतगंज स्थित लेबर मंडी से लाया था। 2 जुलाई की रात के बाद मजदूर निर्माणाधीन भवन में नहीं दिखे। बुधवार की शाम लोगों को निर्माणाधीन भवन के टॉयलेट से दुर्गंध आई तो सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के आने पर पता लगा कि 1 मजदूर का शव पड़ा हुआ है। मजदूर की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
आरोपियों की गिरफ्तारी में लगाई गई टीमें
डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर ने बताया कि 1 महिला सहित 4 मजदूरों के काम करने की जानकारी मिली है। फिलहाल काम करने वाला ठेकेदार भी घटनास्थल से गायब है। ठेकेदार के बारे में जानकारी जुटा ली गई है। उसको पकड़ कर महिला सहित तीनों अन्य मजदूरों के बारे में पता लगाया जाएगा। आरोपियों की धरपकड़ के लिए 3 टीमें लगाई गई हैं। वारदात का खुलासा जल्द होगा। शव की शिनाख्त के लिए अगले 72 घंटे तक इंतजार किया जाएगा। 72 घंटे में शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस पोस्टमार्टम करा कर शव की अंत्येष्टि कराएगी।