लूट और मारपीट में 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का कोर्ट ने दिया आदेश...

Court ordered to file a case against 2 in robbery and assaultलूट और मारपीट में 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का कोर्ट ने दिया आदेश...

लूट और मारपीट में 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का कोर्ट ने दिया आदेश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। घर के आसपास शराब पीने व हुड़दंगई करने से मना करने पर दबंगों द्वारा मारने पीटने व पैसे लूटने के मामले में वृहस्पतिवार को न्यायालय ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराए जाने का आदेश थानाध्यक्ष थाना चोलापुर जिला वाराणसी को दिया। 

 बता दें की मामला चोलापुर थानान्तर्गत ग्रामसभा मदहा सिंहपुर का है। इसी गाँव के निवासी विनोद विश्वकर्मा ने विपक्षीगण सूरज यादव व नीरज यादव को कई बार अपने घर के आस पास शराब पीने को लेकर मना किया था जिससे सूरज व नीरज उससे नाराज रहते थे और घटना दिनांक 28 अक्टूबर 2021 की शाम करीब 7.30 बजे अपनो मोटरसाइकिल से दवा लेकर घर जा रहा था की गांव के रास्ते पर विपक्षीगण सूरज व नीरज ने उसे टक्कर मार कर गिरा दिया और लाठी डंडों से बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिए और ईंट पत्थर से उसकी बाईक भी तोड़ दिया और 2360 रुपये लूट कर भाग गए । उक्त घटना की सूचना विनोद ने थाने व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को दिया किन्तु कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कार्रवाई की मांग किया था जिस पर सुनवाई करते हुए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वाराणसी विश्वजीत सिंह की अदालत ने प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए विपक्षीगण सूरज यादव व नीरज यादव के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया ।