BHU में ब्लैक फंगस के दवा की अनुपलब्धता, MS से लेकर CMO तक लगाई गुहार, PM के संसदीय कार्यालय जाना चाहते थे तीमारदार पुलिस ने रोका, जाने क्या बोले पीड़ित...

BHU में ब्लैक फंगस के दवा की अनुपलब्धता, MS से लेकर CMO तक लगाई गुहार, PM के संसदीय कार्यालय जाना चाहते थे तीमारदार पुलिस ने रोका, जाने क्या बोले पीड़ित...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस के  मरीजों को इंजेक्शन समय से नहीं मिल पा रहा है। लगातार बीएचयू प्रशासन से गुहार लगाने के बाद बुधवार को तीमारदार अस्पताल के एमएस से मुलाकात कर गुहार लगाई। एमएस के.के. गुप्ता ने तीमारदारों से कहा की वह हर रोज इंजेक्शन का इस्टीमेट सीएमओ को भेजते है लेकिन मांग के सापेक्ष इंजेक्शन की सप्लाई काफी कम होती है, जिससे यह दिक्कत हो रही है। 


सीएमओ बोले जरुरत के मुताबिक उपलब्ध कराई जा रही दवाएं 


सर सुंदरलाल अस्पताल के एमएस से हुई वार्ता से असंतुष्ट दर्जनों तीमारदार दुर्गाकुंड स्थित सीएमओ कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीबी सिंह से मुलाकात की। अपने पिता को लेकर भर्ती राकेश पांडेय ने सीएमओ से कहा की बीएचयू प्रशासन का कहना है की उन्हें जरुरत के मुताबिक इंजेक्शन और दवाई नहीं मिल रही। सीएमओ ने तीमारदारों को बताया की उनके पास जितने भी दवाओं की मांग आ रही है वह सबको उपलब्ध करा रहे है। सीएमओ से मिलने के बाद परिजन प्रधानमंत्री से संसदीय कार्यालय जाने को निकले तो एलआईयू से सूचना मिलते ही भेलूपुर पुलिस ने उन्हें गुरुधाम पर ही रोक लिया। पुलिस उनका ज्ञापन लेकर यह आश्वस्त की उनकी बात पहुंचा दी जाएगी।


आखिर हम मरीज लेकर कहा जाए

अपने पिता कृष्णगोपाल को लेकर विगत 18 मई से भर्ती राकेश पांडेय ने बताया की दवा की अनुपलब्धता के कारण समयावधि में मरीजों को दवा की डोज नहीं दी जा पा रही है। जिन मरीजो को 21 से 30 दिन में स्वस्थ हो जाना चाहिए था वह 3-4 महीने से पड़े हुए है। आखिर हम परेशान तीमारदार कहा जाये, एमएस सीएमओ पर और सीएमओ एमएस पर टाल रहे है। ऐसे में हम मरीज लेकर परेशान है।