PmInKashi: BHU के MCH विंग का किया निरीक्षण, प्रधानमंत्री ने कोविड़ के थर्ड वेब को लेकर चिकित्सकों से की चर्चा...

PmInKashi: BHU के MCH विंग का किया निरीक्षण, प्रधानमंत्री ने कोविड़ के थर्ड वेब को लेकर चिकित्सकों से की चर्चा...


वाराणसी,भदैनी मिरर। संसदीय क्षेत्र सहित पूर्वांचल की जनता के लिए लाभप्रद 1582 करोड़ से ज्‍यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएचयू में बनकर तैयार 100 बेड के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग (MCH विंग) का भी निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री ने आज ही इसका भी उद्घाटन किया है। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मौजूद रहीं। 


इस निरीक्षण में उन्होंने डॉक्टर्स से मंत्रणा भी की और मेडिकल उपकरणों के बारे में जानकारी भी हासिल की। प्रधानमंत्री ने इस दौरान मेटरनल एंड चाइल्‍ड हेल्‍थ (एमसीएच) विंग के भूतल और प्रथम तल की सुवि‍धाओं का अवलोकन कि‍या। साथ ही कोविड़ की तैयारि‍यों पर जि‍लाधि‍कारी, आईएमएस के डॉयरेक्‍टर, सीएमओ और इंडि‍यन मेडि‍कल एसोसि‍एशन के वाइस प्रेसिंडेट द्वारा तैयार प्रेजेंटेशन को भी देखा। 

प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित किये गए इस मेडिकल विंग में पूर्वांचल ही नहीं आसपास के अन्य राज्यों के भी मां-बच्चों को आधुनिक चिकित्सा सेवा मिल पाएगी। वहीं यहां पर अक्सर ही रहने वाली बेड की समस्या भी दूर होगी।

बता दें कि 100 बेड के इस विंग में मां व शिशु के लिए 42 बेड का आइसीयू एवं एचडीयू की भी सुविधा हैं। वहीं स्त्री एवं प्रसूति वार्ड की सुविधाएं भी धीरे-धीरे यहां पर शिफ्ट की जाएंगी। इसी कड़ी में ओपीडी की सेवा 16 जुलाई से शुरू हो जाएगी।