BHU की तीन प्रशिक्षु छात्राओं सहित 5 मरीज मिले कोविड पॉजिटिव, शहर में इतने हुए सक्रिय मरीज...
मार्च और अप्रैल माह के अब तक के शुरुआती दौर में सोमवार को सर्वाधिक 5 कोविड मरीज मिले है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मार्च और अप्रैल माह के अब तक के शुरुआती दौर में सोमवार को सर्वाधिक 5 कोविड मरीज मिले है. जिसमें दो यात्रा करके वाराणसी पहुंचे है, जबकि तीन बीएचयू की छात्राएं है. बढ़ते कोविड मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर बनाए हुए है. दुर्गाकुंड के रहने वाले एक व्यक्ति वाराणसी से जम्मू और वापस दिल्ली से वाराणसी ट्रेन से आए है, जबकि दूसरे पुरुष नाटी इमली के रहने वाले है वह नोएडा और गाजियाबाद से वाराणसी आए है. जबकि बीएचयू गर्ल्स हॉस्टल की रहने वाली छात्राओं ने कोई यात्रा नही किया है.
सूची के मुताबिक जनपद में वर्तमान समय में 14 कोविड के सक्रिय मरीज है. सभी 14 मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. सभी मरीजों से स्वास्थ्य विभाग संपर्क में है और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी रख रही है. बता दें, जनपद में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मॉक ड्रिल कर चुकी है.