एडिशनल CP ने शहर के इंट्री प्वाइंट्स का लिया जायजा, सुचारु रूप से यातायात संचालन का दिया निर्देश...
वाराणसी की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखना एक चुनौती है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी की यातायात व्यवस्था को सुदृण बनाए रखना अपने आप में चुनौती है. व्यस्ततम दिनों में वाराणसी की सड़कों पर चलना दुश्वार हो जाता है. ऐसे में शहर में नए आए अपर पुलिस आयुक्त (एडिशनल सीपी) कानून एवं व्यवस्था एस एस चिनप्पा ने शहर में इंट्री प्वाइंट्स का भ्रमण किया और यातायात व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने भारी वाहनों के शहर के इंट्री और एग्जिट की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस एस चिनप्पा एसीपी यातायात व दशाश्वमेघ अवधेश पांडेय के साथ वाराणसी के जौनपुर, गाजीपुर, आज़मगढ़ बॉर्डर का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था में लगे जवानों से बातचीत की और जाम के मुख्य कारणों को जाना. इस दौरान उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये.