सिगरा थाने का डीसीपी ने किया निरीक्षण, अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने के बीट आरक्षियों को दिया निर्देश...
पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन आर.एस. गौतम ने सोमवार को निरीक्षण करने थाना सिगरा पहुँचे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन आर.एस. गौतम ने सोमवार को निरीक्षण करने थाना सिगरा पहुँचे. सबसे पहले उन्हें गार्द सलामी दी गई. जिसके बाद उन्होंने थाने के प्रशासनिक भवन, बैरक, आवास एवं भोजनालय व थाना परिसर का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई के लिए प्रभारी निरीक्षक सिगरा एवं हेड मुहर्रिर को निर्देश दिये.
डीसीपी ने निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेखों, रजिस्टर को चेक किया और उसे मेंटन करने हेतु निर्देश दिया. थाने पर नियुक्त आरक्षीगण व उप-निरीक्षणगण के साथ गोष्ठी करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना. डीसीपी ने महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार द्वारा प्रचलित योजनाओं तथा महिला सशक्तिकरण, महिला हेल्प डेस्क, महिला हेल्प लाइन-1090, के कर्तव्यों से सार्वजनिक स्थलों पर जाकर महिलाओं को अवगत कराने के निर्देश दिए.
डीसीपी ने बीट आरक्षियों को निर्देशित करते हुए कहा की अपने क्षेत्र में सतर्कता के साथ भ्रमणशील रहे और क्षेत्र के माफिया/अपराधी किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित करें एवं इसकी सूचना अपने बीट प्रभारी या थानाध्यक्ष दें. क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था को सुदृढं बनाये रखने हेतु यह भी निर्देशित किया गया कि थानाप्रभारी व सभी उप निरीक्षकगण पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में नियमित पैदल गस्त करें.