एपेक्स हॉस्पिटल में स्पोर्ट्स मेडिसिन एवं लिगामेंट इंजरी ने आयोजित किया कार्यशाला, फिजियोथेरेपी के महत्त्व को बताया...
वाराणसी के भिखारीपुर स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में स्पोर्ट्स मेडिसिन एवं लिगामेंट इंजरी ने कार्यशाला आयोजित की है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल के स्पोर्ट्स मैडिसिन एवं लिगामेंट इंजरी विभाग द्वारा निःशुल्क परामर्श शिविर और एपेक्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी द्वारा स्पोर्ट्स एवं लीगामेंट इंजरी पर शैक्षिक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका आयोजन एमपीटी, बीपीटी, एमएससी व बीएससी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं हेतु किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सनबीम डालिम्स के प्रेसिडेंट प्रदीप बाबा माधोक, विशेष अतिथि सहायक निदेशक स्पोर्ट्स बोर्ड बीएचयू डॉ खुर्शीद आलम, जिला बॉडी बिल्डिंग असोशिएशन के सचिव डॉ सरोज चौधरी, नर्सिंग प्रधानाचार्य प्रो जोहन्सी रानी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर फेकेल्टी एवं एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि लिगामेंट सर्जरी के उपरांत फिजियोथेरेपी की अहम भूमिका होती है, जिससे मरीज तेजी से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर कुछ ही महीनो में पहले कि तरह स्पोर्ट्स आदि में प्रतिभाग ले सकता है।
इसके साथ ही फिजियोथेरेपी के उप-प्रधानाचार्य डॉ पुनीत जायसवाल द्वारा संचालित शैक्षिक सत्र में एपेक्स के स्पोर्ट्स मैडिसिन एवं लिगामेंट इंजरी सर्जन डॉ अमित झा ने घुटना, कंधा, एंकेल, एल्बो आदि विभिन्न स्पोर्ट्स एवं लिगामेंट इंजरी का उल्लेख करते हुए आधुनिकतम 4के आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी द्वारा उपचार एवं एमपीटी स्पोर्ट्स मैडिसिन की सह प्रवक्ता डॉ सुरभि आर्य ने खेल की चोटों से बचाव एवं चोट लगने के बाद फिजियो रिहैब व्यायाम की जानकारी दी गई।
समस्त कार्यक्रम का आयोजन एपेक्स के आर्थ्रोस्कोपी एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ स्वरूप पटेल, स्पोर्ट्स मैडिसिन एवं लिगामेंट इंजरी सर्जन डॉ अमित झा, फिजियोथेरेपी के प्रधानाचार्य डॉ अक्षय दीक्षित के दिशा निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एसके सिंह ने की।