बिना चीरा किडनी निकालने की हुई सफल सर्जरी, एपेक्स अस्पताल के सोशल टीम ने ऐसे की मरीज की मदद...
एपेक्स अस्पताल में गरीब मरीज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोश द्वारा अनुमोदन प्राप्त कर सर्जरी की है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आर्थिक रुप से कमजोर किडनी के एक आजमगढ़ निवासी 26 वर्षीय मरीज का बिना चीरा लगाए किडनी निकालने का सफल सर्जरी की. कई हॉस्पिटलों में दिखाने के बाद एपेक्स हॉस्पिटल में मरीज पहुंचा था. एपेक्स के मूत्र एवं गुर्दा रोग सर्जन डॉ पी.के. केशरी ने यूरोफ्लोमेट्री, किडनी फंक्शन टेस्ट एवं अन्य क्लिनिकल जाँचों के दौरान पाया कि उनका एक गुर्दा कार्य नहीं कर रहा है जिसका एक मात्र विकल्प नेफ़ेक्टोमी यानि गुर्दा निकालना ही है.
रोगी की उम्र को देखते हुए एवं ओंकों सर्जन डॉ. दीपक सिंह की सलाह लेते हुए मरीज एवं उनके परिजनों को बिना चीरा रेटियोपेरिटोनियोस्कोपी विधि से नेफ़ेक्टोमी की सलाह दी गई. रोगी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए एपेक्स कि सोशल टीम के सहयोग से मुख्यमंत्री सहायता कोश द्वारा अनुमोदन प्राप्त कर सजरी की गंभीरता को देखते हुए एपेक्स की सर्जन टीम डॉ पीके केशरी एवं डॉ दीपक सिंह द्वारा अनुभवी एनेस्थेसीयोलोजिस्ट डॉ राकेश कुमार, डॉ सुमित रेजीडेंट्स डॉ शिवानी डॉ हीत एवं ओटी टेकनीशियन गीता, सौरभ, रामबाबू, गीतांजलि, चन्दन एवं नर्सिंग स्टाफ अंजलि और अनामिका की टीम ने बिना पेट काटे सिर्फ पीठ के रास्ते किडनी के बगल में दूरबीन डाल के छोटे से चीरे द्वारा सामान्य लैपरोस्कोपी की तरह पेट के किसी भी अंग को बिना क्षति पहुंचाए किडनी के अगल बगल जगह बना के दूरबीन विधि द्वारा किडनी निकालने का सफल ऑपरेशन किया. एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने इस विशिष्ट सर्जरी के लिए टीम को बधाई दी.