वाराणसी में आई 6 हजार वैक्सीन की नई खेप, बोले डीएम नहीं रुकेगा वैक्सीनेशन...
वाराणसी, भदैनी मिरर। डीएम वाराणसी कौशलराज शर्मा ने बताया है कि नई सप्लाई की 6000 वैक्सीन जनपद में आ गई है। ज्यादा मात्रा में और भी सप्लाई प्लान हो चुकी है। सप्लाई की व्यवस्था बनाये रखते हुए वैक्सीनेशन का कार्य वाराणसी में रुकेगा नहीं। वैक्सीनेशन का कार्य वर्षभर चलना है इसलिए वैक्सीन की पूरे प्रदेश और जनपद में उपलब्धता के आधार पर सेंटर्स की संख्या कम ज्यादा होती रहेगी। जिसकी जानकारी भी सार्वजनिक करते रहने का निर्देश वैक्सीन प्रभारी एसीएमओ को दिया गया है।
डीएम ने कहा है कि वाराणसी जनपद में वैक्सीन के बारे में स्थिति स्पष्ट की जाती है कि वैक्सीन समय समय पर लखनऊ और मंडल स्तर से उपलब्ध कराई जाती है। यह लगातार आती रहती हैं और प्रयोग होती रहती हैं।पहले वैक्सीनशन का कार्य सप्ताह में 2 दिन होता था जो बढ़कर 7 दिन हो गया है, इसी के साथ वैक्सीनेशन सेंटर भी बढ़ाये गए हैं। प्राइवेट अस्पतालों को भी वैक्सीन दे कर वैक्सीनेशन बढ़ाया गया है। इससे वैक्सीन का प्रतिदिन उपभोग बढ़ गया है।
पिछले 2-3 दिन से वैक्सीन की पीछे से सप्लाई नहीं आयी परंतु उपभोग बढ़े हुए स्तर पर ही चल रहा था, इसलिए कुछ सेंटर्स पर 7 अप्रैल को वैक्सीन खत्म होने पर वैक्सीनेशन रोकना पड़ा और 8 अप्रैल को लगभग 4200 वैक्सीन उपलब्ध थी जिससे 14 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन कार्य हुआ।