एम्बुलेंस चालक कांड में शामिल चार छात्रों को BHU प्रशासन ने किया निलंबित, कैम्पस में प्रवेश पर रोक...

एम्बुलेंस चालक कांड में शामिल चार छात्रों को BHU प्रशासन ने किया निलंबित, कैम्पस में प्रवेश पर रोक...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पिछले दिनों एम्बुलेन्स चालक को बंधक बनाकर रंगदारी मांगने के मामले में शामिल चार छात्रों पर बीएचयू प्रशासन ने चीफ प्रॉक्टर की रिपोर्ट पर कार्यवाई की है। बीएचयू प्रशासन ने चार छात्रों को निलबिंत करने के साथ ही उनको बीएचयू कैम्पस के प्रवेश पर रोक लगा दी है। यह निर्णय विश्वविद्यालय में अनुशासन एवं व्यवस्था बनाये रखने सम्बन्धी प्रावधानों के आलोक में तत्काल प्रभाव से किया गया है। इसके साथ ही छात्र के रूप में बीए हिंदी विभाग के सौरभ प्रताप सिंह, एमए, एमएसडब्ल्यू के छात्र समीर  सिंह, एमए हिंदी विभाग के आशीष कुमार यादव और एमए सोशल वर्क के छात्र रितेश सिंह को मिलने वाली सभी सुविधाओं से भी वंचित कर दिया गया है। 


बताते चले कि सामनेघाट निवासी हीरा एम्बुलेन्स से मरीज लेकर अस्पताल पहुंचा था। इसी बीच वहां पांच छात्र पहुँचे और उसे जबरदस्ती कैम्पस ले गए। हीरा को सकुशल छोड़ने के लिए उसके भाई जीवन से 10 हजार रुपए की मांग करने लगे। जीवन ने इसकी जानकारी लंका इंस्पेक्टर महेश पांडेय को दी। जिसके बाद लंका थाने की क्राइम टीम के दरोगा राजकुमार पांडेय और शशि प्रताप सिंह ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए आरोपियों की धड़पकड़ के लिए योजना बनाई। 


क्राइम टीम ने जीवन के माध्यम से पैसे देने के लिए नरिया तिराहे पर बुलाया। जहा क्राइम टीम ने गाजीपुर के मरदह थाने के डोडसर निवासी संदीप कुमार सिंह और आजमगढ़ के तरवां निवासी सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।