वाराणसी में भी "गुड हेल्थ कैप्सूल" की बिक्री पर लगायी गयी रोक, परीक्षण में पाई गई स्टेरॉइड्स की मात्रा...

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. भावना द्विवेदी ने बुधवार को दवा के दुकानदारों को बताया हैं कि जनपद वाराणसी में अगर किसी मेडिकल स्टोर पर "गुड हेल्थ कैप्सूल" (आयुर्वेदिक औषधि) की ब्रिकी हो रही है तो उसे तत्काल प्रभाव से बन्द कर दे.

वाराणसी में भी "गुड हेल्थ कैप्सूल" की बिक्री पर लगायी गयी रोक, परीक्षण में पाई गई स्टेरॉइड्स की मात्रा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लाइसेंस अधिकारी/निदेशक आयुर्वेदिक सेवायें, उत्तर प्रदेश के पत्र के क्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. भावना द्विवेदी ने बुधवार को दवा के दुकानदारों को बताया हैं कि जनपद वाराणसी में अगर किसी मेडिकल स्टोर पर "गुड हेल्थ कैप्सूल" (आयुर्वेदिक औषधि) की ब्रिकी हो रही है तो उसे तत्काल प्रभाव से बन्द कर दे. उन्होंने बताया की क्योंकि उक्त औषधि में परीक्षण के उपरान्त स्टेरॉइड्स की मात्रा पायी गयी है, जो जन स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त हानिकारक है।