लापता बच्चियों को ढूंढने की मांग को लेकर सामाजिक संस्थाओं ने दिया धरना, की यह मांग...

कैंट स्टेशन से राजस्थान व गाज़ीपुर की गुमशुदा बच्ची को ढूंढने की मांग को लेकर धरना दे रहे परिजनों का बुधवार को सामाजिक संस्था के सदस्यों ने किया समर्थन

लापता बच्चियों को ढूंढने की मांग को लेकर सामाजिक संस्थाओं ने दिया धरना, की यह मांग...

वाराणसी,भदैनी मिरर।  कैंट स्टेशन से राजस्थान व गाज़ीपुर की गुमशुदा बच्ची को ढूंढने की मांग को लेकर वरुणा पूल स्थित शास्त्री घाट पर धरना दे रहे परिजनों का बुधवार को  किन्नर समाज अध्यक्ष सलमान और सामाजिक संस्था दीक्षा महिला कल्याण एवं शोध संस्थान की अध्यक्ष संतोषी शुक्ला, गुलिस्ता एकता किन्नर सेवा ट्रस्ट, युवा फाउंडेशन, रोटी बैंक, शिवशक्ति सेवा फाऊंडेशन, आइडियल वूमेंस वेलफेयर सोसाइटी, निरंजना फाउंडेशन आदि सामाजिक संस्थाओं के सदस्य उनसे मिलने पहुंचे।  

इस दौरान दीक्षा महिला कल्याण एवं शोध संस्थान की अध्यक्षा  संतोषी शुक्ला द्वारा बताया गया कि  पीड़ित परिवार की सभी संभव मदद की जाएगी, पीड़ित परिवार को संस्था के विधिक सलाहकार शशांक शेखर त्रिपाठी एडवोकेट के द्वारा निशुल्क विधिक सलाह व सहायता दी जाएगी।