दो सप्ताह बाद भी युवा अधिवक्ता का नहीं लगा सुराग, एडिशनल पुलिस कमिश्नर से अधिवक्ताओं ने की मुलाकात...

मंडुवाडीह के युवा अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल के रहस्यमय परिस्थितियों में गायब होने के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. 

दो सप्ताह बाद भी युवा अधिवक्ता का नहीं लगा सुराग, एडिशनल पुलिस कमिश्नर से अधिवक्ताओं ने की मुलाकात...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडुवाडीह के युवा अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल के रहस्यमय परिस्थितियों में गायब होने के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. 

'साथी' के गायब होने अधिवक्ता समाज आक्रोशित है. सोमवार को भी दि सेंट्रल बार के वरिष्ठ अधिवक्ता एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. के. एजिलरसन से उनके कार्यक्रम में मिलकर जल्द से जल्द अधिवक्ता को सकुशल बरामद करने को कहा. चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस यदि कोई सार्थक प्रयास नहीं करती है तो आगे आने वाले दिनों में आंदोलन उग्र होगा.

युवा अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल के गायब होने के बाद से ही अधिवक्ता नाराज है. पिछले दिनों दि सेंट्रल बार एसोसिएशन और बनारस बार के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर को सकुशल बरामदगी का सीएम ने निर्देश दिया था. उसी दिन पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल पीड़ित अधिवक्ता के घर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर सर्विलांस टीम के अलावा अन्य पुलिस टीमों को लगाया था लेकिन अब तक कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आए है.

उधर वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव ने कहा कि हम चाहते है हमारा युवा साथी जल्द से जल्द सकुशल बरामद किया जाए. आखिर वह न जाने किस हाल में और कहा होगा. कहा कि यदि आज एडिशनल पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर शिकायत दर्ज करवाई गई है. आगे आने वाले दिनों में पुलिस सार्थक प्रयास नहीं करती है तो आंदोलन उग्र होगा. पुलिस लगातार आश्वासन पर आश्वासन दे रही है. परिजनों को भी पुलिस गुमराह कर रही है.