स्कॉर्पियों सवार मनबढ़ों ने की छात्र की बेरहमी से पिटाई, ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत...

सारनाथ थाना अंतर्गत पहड़िया अकथा तिराहे के पास रविवार की देर रात स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने बाइक सवार छात्र को हॉकी और लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

स्कॉर्पियों सवार मनबढ़ों ने की छात्र की बेरहमी से पिटाई, ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सारनाथ थाना अंतर्गत पहड़िया अकथा तिराहे के पास रविवार की देर रात स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने बाइक सवार छात्र को हॉकी और लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन फानन में घायल छात्र को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मढ़नी निवासी सौरव यादव प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। रविवार रात वह अपने एक साथी के साथ बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान अकथा तिराहे के पास स्कॉर्पियो सवारों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया।

इससे पहले की सौरव कुछ समझ पाता स्कॉर्पियो से उतरे छह युवकों ने उसपर हॉकी और लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। जिसके कारण सौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। सौरव के साथी ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सौरव को बीएचयूी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। 


सौरव के परिजनों के अनुसार रविवार रात करीब 9 बजे ग्राम पंचायत नेवादा निवासी अंकुश राजभर ने सौरव को फोन कर शंकरपुर के पास रिंग रोड फेज टू पर बुलाया था। वहीं से अंकुश उसके बाइक पर बैठ कर शहर की ओर ले गया और ऐसी घटना हो गई। 

सोमवार सुबह एसीपी सारनाथ व थानाध्यक्ष सारनाथ फोर्स के साथ सौरव के घर गए और पूछताछ की। सौरव के पिता बचाऊ यादव ने अश्वनी सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी कादीहद कोट थाना मड़ियाहूं जिला जौनपुर, अभिषेकी सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह ग्राम कमौली थाना चौबेपुर, रौनक सिंह और नितिन सिंह निवासी ग्राम पंचायत कमौली थाना चौबेपुर सहित चार अन्य अज्ञात के विरुद्ध सारनाथ थाने में तहरीर दी है।