BHU: पीएचडी प्रवेश में अनियमितता को लेकर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर किया प्रदर्शन, की यह मांग...

बीएचयू के शोध छात्रों ने पीएचडी प्रवेश में फैली अनियमितता के खिलाफ सोमवार को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।  

BHU: पीएचडी प्रवेश में अनियमितता को लेकर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर किया प्रदर्शन, की यह मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू के शोध छात्रों ने पीएचडी प्रवेश में फैली अनियमितता के खिलाफ सोमवार को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।  इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्र विकास ने कहा कि इस बार जो पीएचडी बुलेटिन आया है वह छात्रों के समझ से बिल्कुल परे हैं। विभाग के तरफ से पीएचडी की सीटें नहीं भेजी जाती जिस पर परीक्षा नियंत्रक चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे ही कई छोटे-छोटे मामले हैं जो जैसे 50 नंबर अकादमिक परफॉर्मेंस का नेट JRF स्कोर का सही फार्मूला नहीं अपनाया जाना, आरक्षण रोस्टर सही तरीके से लागू नहीं किया जाना, RET में भी JRF को अधिक नंबर दिया जाना, सीट के सापेक्ष केवल 4 गुना अभ्यर्थियों को इंटरव्यू कालिंग का विरोध, अफ़्लेटेड कॉलेज की सीट्स को नहीं निकाला जाना, प्रोफेसर्स द्वारा अपने सगे संबंधियों के लिये सीटे बचाकर रखना और कम सीटे भेजना। ये बुलेटिन छात्रों को समझ में नहीं आ रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि इस बारे में जब हम परीक्षा नियंत्रक से बात करने आते हैं तो विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हमें डराया धमकाया जाता हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जो भी चीज बुलेटिन में लिखी गई है वह स्पष्ट नहीं है उसे स्पष्ट करें। वहीं प्रदर्शन के दौरान प्राक्टोरियल बोर्ड और छात्रों के बीच में धक्का मुक्की भी हुई। छात्रों के विरोध को देखते हुए परीक्षा नियंत्रक बाहर आकर 1 घंटे तक छात्रों से वार्तालाप किए लेकिन छात्रों से सहमति नहीं बनी।