राष्ट्रीय बजरंग दल ने शुरू किया भर्ती अभियान, 10 लाख हिंदुओं को जोड़ने का लक्ष्य...
पराड़कर भवन में काशी प्रान्त की वृहद बैठक आयोजित की गई. जिसमें राष्ट्रीय बजरंगदल भर्ती अभियान चलाकर 10 लाख हिंदुओं को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। हिन्दू समृद्धि सुरक्षा सम्मान को बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की युवा इकाई राष्ट्रीय बजरंग दल "वीर हिन्दू विजेता हिन्दू भर्ती अभियान" की शुरुआत की है. राष्ट्रीय बजरंग दल के महामंत्री रामजी तिवारी ने बताया की अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद पूरे देश के 38 प्रान्तों में 400 से अधिक जिलों में 5000 से अधिक समितियों के माध्यम से हिन्दू समृद्धि सुरक्षा सम्मान को बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है.
पराड़कर भवन में आयोजित पत्रकारवर्ता में रामजी तिवारी ने बताया की राष्ट्रीय बजरंगदल के नेतृत्व में वीर हिन्दू विजेता हिन्दू भर्ती अभियान प्रारम्भ करने जा रहा है. जिसके माध्यम से 10 लाख हिन्दू युवाओं को राष्ट्रीय बजरंगदल से जोड़कर हिंदुत्व के अभियान को और अधिक मजबूती के साथ पूरे देश मे स्थापित करने का अभियान प्रारम्भ किया गया है. इसी क्रम में उत्तरप्रदेश के छः प्रान्तों में भी यह अभियान प्रारम्भ किया गया है.
बताया की काशी प्रान्त की पराड़कर भवन में हुई इस वृहद बैठक का आयोजन राष्ट्रीय बजरंगदल के भर्ती अभियान को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने की योजना बनाने हेतु किया गया. जिसमें काशी प्रान्त के अंतर्गत आने वाले जिलों से जिला प्रान्त स्तरीय पदाधिकारियों ने मिलकर व्यापक योजना निर्माण किया है. काशी प्रान्त से 20 हजार युवाओं को राष्ट्रीय बजरंगदल से जोड़कर हिन्दुओं की सम्पूर्ण सुरक्षा का देश व्यापी अभियान सफल किया जाएगा. कार्यक्रम में उपस्थित अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद काशी प्रान्त के महामंत्री तरुणा शुक्ला, राष्ट्रीय बजरंग दल काशी प्रान्त के अध्यक्ष नरेन्द्र शास्त्री, मंत्री सुधीर शुक्ला, प्रान्त संगठन महामंत्री संजय दूबे, उपाध्यक्ष मिश्री लाल, श्रवण मौर्य, कल्लू राजभर, अशोक सिंह, हरिनाथ सिंह, रिंकू देववंशी सहित काशी प्रान्त के अन्य जिलों से उपस्थित कार्यकर्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. यह जानकारी राष्ट्रीय बजरंग दल के महामंत्री अर्जुन कुमार मौर्य ने दी.