क्लासरूम में पुलिस : स्कूली छात्रों को बताया सोशल मीडिया का सही उपयोग, साइबर फ्रॉड के हो शिकार तो ऐसे करें शिकायत...
साइबर अपराध से बचने और जागरूक करने के लिए साइबर अपराध सेल के पुलिसकर्मियों ने राजातालाब स्थित निजी स्कूल पर पहुंचकर बच्चों को जागरूक किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के बीच जनता साइबर फ्रॉड के तेजी से शिकार हो रहे है. पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के निर्देश पर साइबर क्राइम सेल ने साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए राजातालाब स्थित एक निजी स्कूल में बच्चों को जागरूक किया.
साइबर क्राइम सेल द्वारा बच्चों को सोशल मीडिया के सही उपयोग के बारे में बताया गया. इसके बाद साइबर संबंधित हो रहे अपराधों के बारे में भी बच्चों को बताया और सजग किया की आपकी होशियारी ही बचाव है, अन्यथा साइबर क्राइम के शिकार तेजी से लोग होते है.
यह है साइबर फ्राड से बचाव का तरीका
- बैंक सम्बन्धित संवेदिशील जानकारी जैसे कि ओटीपी, पिन, सीवीवी आदि किसी के साथ साझा न करें।
- अपने मोबाइल फोन में किसी के कहने पर स्क्रीन शेयरिंग ऐप जैसे कि Any Desk Quick Support, Team Viewer आदि इंस्टाल न करें।
- गूगल सर्च पर कस्टमर केयर के नाम से उपलब्ध नम्बरों पर बिना जाँचे परखे विश्वास न करें।
- लोन केवल विश्वसनीय बैंक/ आर्थिक संस्थान आदि से ही प्राप्त करें।
- क्रेडिट कार्ड एक्टीवेशन / ब्लॉक / केवाईसी के नाम पर किसी भी व्यक्ति को बैंक सम्बन्धित संवेदनशील जानकारी उपलब्ध कराने से बचें।
- OLX / Quikr / Facebook (Meta) आदि वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्रियों का भुगतान बिना भौतिक सत्यापन व सघन जाँच के न करें।
साइबर क्राइम सेल ने बताया की फिर भी आप साइबर अपराध के शिकार होते है तो तत्काल इसकी जानकारी 1930 पर दें, ऑनलाइन शिकायत http://cybercrime.gov.in पर दर्ज करें.