सफारी सवार ठेकेदार से लाखों की उच्चकागिरी, जांच में जुटी पुलिस...
वाराणसी/भदैनी मिरर। कैंट थाना अंतर्गत चौकाघाट पुल के पास उच्चकों ने एक सफारी सवार से लाखों रुपये की उच्चकागिरी की। भुक्तभोगी सोनभद्र के ओबरा निवासी ठेकेदार काशीनाथ प्रसाद ने बताया कि वह अपने बेटे, पत्नी और लखनऊ मेडिकल कालेज के प्रोफ़ेसर उपेंद्र के साथ बनारस आये थे। लड़के को एयरपोर्ट छोड़कर अपने कुछ निजी काम के लिए वापस आने लगे। इसी दौरान चौकाघाट पुल के पहले ही उनकी सफारी गाड़ी पंचर हो गयी। जिसके बाद वह लोग उतरकर गाड़ी देख ही रहे थे कि दो तीन की संख्या में वहां लोग पहुँच गए और इतनी ही देर में गाड़ी में रखा ढाई लाख रुपया और ज्वेलरी जिसकी कीमत कुल 5 से 6 लाख रुपये है। लेकर फरार हो गए।
घटना के तुरन्त बाद ही भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने मामले की तफ्तीश में जुट गए। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि काशीनाथ प्रसाद की सफारी गाड़ी पंचर हुई थी जिसे उतारकर वो लोग देख रहे थे। उनका कहना है कि दो से तीन की संख्या में कुछ लोग वहां आये और ऐसा पदार्थ डाला जिससे उन्हें इरिटेशन होने लगी और उसी समय उन्ही में से किसी एक ने सफारी में रखा पैसा और ज़ेवर का बैग पार कर दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है साथ ही आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही हैं। जल्द ही उचक्कों को पकड़ लिया जाएगा।