रेल हादसों पर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी और रेल मंत्री पर गाया गाना, जमकर की खिंचाई

देश में बढ़ते रेल हादसे को लेकर एक बार फिर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने गायन के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा है.

लखनऊ। देश में बढ़ते रेल हादसे को लेकर एक बार फिर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने गायन के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा है. नेहा ने अपने यू-ट्यूब चैनल 5 मिनट 3 सेकंड का गाना डाला है. जिसे जनता खूब पसंद कर रही है. गाने के बोल है ... "तुम्हे अपनी जिंदगी गवानीं पड़ेगी, साहेबवा के ट्रेन में एक बार आकर तो देखो". इतना ही नहीं पीएम मोदी के साथ नेहा सिंह राठौर ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को भी जमकर घेरा है.

नेहा सिंह राठौर ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को टैग करते हुए लिखा है कि "तुम्हारे कवच की गारंटी नहीं है, नया रेलमंत्री बनाकर तो देखो.." इतना ही नहीं नेहा इस गाने में बिना नाम लिए पीएम पर कई बार हमला करती सुनाई दे रही है. नेहा का यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गलती नेहरु और उनके घर वालों की है

नेहा गाने के बीच में एक शायरी में व्यंग्यात्मक तरीके से कहती सुनाई दे रही है कि "खता हमारी नहीं, ट्रेन चलाने वालों की है, और गलती नेहरु और उनके घर वालों की है". नेहा यहीं नहीं रुकी बल्कि उन्होंने गाने में बिना नाम लिए नेहा ने हमला बोलते हुए जुमलेबाजी भूलने की भी बात कही.

नॉन बायोलॉजिकल बयान पर भी तंज

भोजपुरी गानों में अश्लीलता की मुखालफत करने वाली नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी के नॉन बायोलॉजिकल वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि "नॉन बायोलॉजिकल तरीके से आया हूं मैं ये बतलाने के लिए... कि मौत आने के लिए है और जान जाने के लिए.."