कचहरी परिसर में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन : प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधारने की मांग, अपर पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने आज वाराणसी के कचहरी परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चिनप्पा से मुलाकात कर अपनी शिकायतें दर्ज कराते हुए ज्ञापन सौंपा

कचहरी परिसर में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन : प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधारने की मांग, अपर पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार वाराणसी के कचहरी परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चिनप्पा से मुलाकात कर अपनी शिकायतें दर्ज कराते हुए ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रशासन से प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारने की मांग की.

एमएलसी आशुतोष सिंह ने प्रदर्शन के दौरान कहा, "बनारस में अपराध की बढ़ती घटनाओं और भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों द्वारा हमारे नेता अखिलेश यादव का पुतला जलाए जाने के विरोध में हमने यह प्रदर्शन किया है. यदि इस पर जल्द कार्यवाही नहीं हुई, तो हम व्यापक आंदोलन छेड़ेंगे.

आंदोलन की चेतावनी

जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने चेतावनी देते हुए कहा, "यदि हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो हम वाराणसी के हर छत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाने को मजबूर होंगे. चाहे हमारे खिलाफ मुकदमे दर्ज हों या हमें जेल भेजा जाए, हम पीछे नहीं हटेंगे. हम अपने आंदोलन को जारी रखेंगे.

सपा नेता इस्तकबाल कुरेशी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी, "भले ही एक नहीं, हजार मुकदमे दर्ज कर दिए जाएं, लेकिन समाजवादी पार्टी संघर्ष से डरने वाली पार्टी नहीं है. हम मुलायम सिंह यादव के आदर्शों पर चलते हैं और अगर जरूरत पड़ी, तो हम 30 मिनट में 30 हजार पुतले जलाने की क्षमता रखते हैं.

इस विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, एमएलसी आशुतोष सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा समेत कई अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए.