गंगा स्नान के दौरान डूबी दो युवतियां, गांव में फैला सन्नाटा...!

महिलाओं के साथ चौबेपुर के बभनपुरा गांव की ही कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने गई दो युवतियां गंगा के सोता में डूब गई.

गंगा स्नान के दौरान डूबी दो युवतियां, गांव में फैला सन्नाटा...!

वाराणसी,भदैनी मिरर। महिलाओं के साथ चौबेपुर के बभनपुरा गांव की ही कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने गई दो युवतियां गंगा के सोता में डूब गई. महिलाओं की चीख पुकार के बाद मिली पुलिस को सूचना के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश कराई जा रही है. दो युवतियों के एक साथ डूबने की घटना पर गांव में सियापा छाया हुआ है. 

मिली जानकारी के मुताबिक बभनपुरा गांव में ही गंगा का सोता है. गौराकलां गांव निवासी श्यामू मौर्या की बेटी अन्नू (11) और लल्लन मौर्या की बेटी वैशाली मौर्या (18) भी गांव की अन्य महिलाओं और लड़कियों के साथ स्नान के लिए गंगा के सोता गई थी. बताया जा रहा है की स्नान के दौरान शरीर अनियंत्रित होने से पैर फिसल गया और अन्नू डूबने लगी. अन्नू को बचाने के लिए वैशाली भी चली गई.  दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से अन्नू और वैशाली दोनों ही गहरे पानी में डूब गईं. घटना के बाद सोता पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, दो युवतियों के डूबने की घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा है. इस संबंध में चौबेपुर थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि गोताखोरों की मदद से दोनों लड़कियों की खोजबीन कराई जा रही है.