चिकित्सक पर दर्ज हुई FIR: इंजेक्शन देने के बाद बच्चे की मौत, आरोप डाक्टर ने पी रखी थी शराब...
दांत में दर्द होने पर बच्चे को इंजेक्शन देने के बाद हुई मौत पर चिकित्सक के खिलाफ परिजन की तहरीर पर आदमपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। दांत में दर्द होने पर चतुर्भुज सेवा सदन क्लीनिक चिकित्सक ने इंजेक्शन दिया जिसके बाद 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे के पिता की तहरीर पर आदमपुर थाने में रमेश चंद्र शर्मा के खिलाफ पुलिस ने 304-A के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.
दांत दर्द होने पर ले गए क्लीनिक
गंगा नगर कालोनी थाना आदमपुर निवासी जितेन्द्र यादव पेशे से पिकअप चालक है. उनके पांच साल के पुत्र अंश को 5 नवंबर समय करीब साम 6.30 बजे दांत में दर्द होने पर नजदीक के चतुर्भुज सेवा सदन के डा. रमेश चन्द्र शर्मा के पास ले गए. जितेंद्र के मुताबिक डाक्टर ने दवा देने के बाद बच्चे को सुई भी लगाई. आरोप है की उसी वक्त अंश की तबियत ज्यादा बिगडने लगी उस वक्त डाक्टर ने सलाह दी कि बच्चे को शिव प्रसाद गुप्त कबीरचौरा हॉस्पिटल ले जाए. जहां ले जाने के बाद डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. आरोप है की डा. रमेश चन्द्र शर्मा बच्चे को दवा देते वक्त शराब का सेवन किए थे, जिससे बच्चे का लापरवाही पूर्ण इलाज के दौरान मौत हो गई है.