सड़क दुर्घटना में 1 छात्र की मौत, 2 छात्र बुरी तरह घायल, चल रहा इलाज..

1 student killed in road accident 2 students badly injured ongoing treatmentसड़क दुर्घटना में 1 छात्र की मौत, 2 छात्र बुरी तरह घायल, चल रहा इलाज..

सड़क दुर्घटना में 1 छात्र की मौत, 2 छात्र बुरी तरह घायल, चल रहा इलाज..

वाराणसी,भदैनी मिरर। चौबेपुर थाना अंतर्गत बहादुरपुर गांव के पास नेशनल हाइवे पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार छात्र को टक्कर मार दी। हादसे में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची चौबेपुर पुलिस ने घायल छात्रों को अस्पताल भिजवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

बताया जा रहा की बहादुरपुर गांव निवासी बहादुर पाल का बेटा विशाल भारती (15) कज्जाकपुरा स्थित अपने नानी के घर पर रहता था। विशाल का दोस्त सागर बिंद (15) वाराणसी के कतुआपुरा क्षेत्र का निवासी और विशाल प्रजापति (15) भी वाराणसी का ही रहने वाला था। तीनों छात्र वाराणसी के भैरोनाथ क्षेत्र स्थित बीपी इंटर कॉलेज में 10वीं में पढ़ते थे।

तीनों का यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा का सेंटर गौरा कलां स्थित गांधी इंटर कॉलेज में था। मंगलवार की सुबह तीनों  परीक्षा देने बाइक से गांधी इंटर कॉलेज जा रहे थे। इसी दौरान बहादुरपुर गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे विशाल भारती की मौत हो गई। सागर और विशाल प्रजापति हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए।

थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि तीनों छात्र वाराणसी से बहादुरपुर स्थित विशाल के घर आए थे। इसके बाद तीनों छात्र बाइक से बहादुरपुर से गौरा कलां स्थित परीक्षा केंद्र जा रहे थे। इसी बीच हादसे में एक छात्र की मौत हो गई और दो छात्र घायल हैं। हादसे से संबंधित ट्रैक्टर और बाइक कब्जे में ले ली गई। आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश कराई जा रही। पुलिस ने छात्रों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।