आधुनिक उपकरणों से लैस NDRF की टीमें घाटों पर हुई तैनात, मेडिकल टीम भी रहेगी साथ...
देव दीपावली पर जनसुरक्षा के मद्देनजर एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई है. वह आधुनिक उपकरणों से लैस होकर मेडिकल टीम के साथ विभिन्न घाटों पर रहेंगी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। इस वर्ष गंगा का जलस्तर बढ़े होने के कारण देव दीपावली महोत्सव पर गंगा के 84 घाटों, वरुणा तट पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की तैनाती की गईं है. देव दीपावली पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की 5 टीमें तैनात की गई है.
कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा ने बताया की एनडीआरएफ की 5 टीमें जिसमें 26 नावों और लगभग 100 से अधिक बचावकर्मियों के साथ नमो घाट, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, पंचगंगा घाट, केदार घाट, राजघाट और नजदीकी घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात रहेंगी. इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ की मेडिकल टीम “वाटर अम्बुलेंस” के साथ विभिन्न घाटों पर उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं के निःशुल्क उपचार हेतु मौजूद रहेगी.
इन प्रत्येक टीमों में गोताखोर, पैरामेडिक्स, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय व अन्य आधुनिक बचाव उपकरणों के साथ देवदीपावली के कार्यक्रम के दौरान घाटों पर तैनात रहेंगे. देव दीपावली के इस अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए देश-विदेश से लाखों लोग घाटों पर उपस्थित होते हैं तथा अत्यधिक भीड़ के चलते दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है. ऐसी किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एनडीआरएफ के प्रशिक्षित बचावकर्मी उपस्थित रहेंगे.