अष्टमी तिथि पर मंगलागौरी और माता अन्नपूर्णा के हो रहे है दर्शन, सुबह से लगी है भक्तों की कतार...

नवरात्र के अष्टमी तिथि पर माता मगलागौरी और माता अन्नपूर्णा के हो रहे है दर्शन. भक्तों की कतार माता के दरबार में सुबह से ही है.

अष्टमी तिथि पर मंगलागौरी और माता अन्नपूर्णा के हो रहे है दर्शन, सुबह से लगी है भक्तों की कतार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नवरात्र के अष्टमी तिथि पर काशी में मंगला गौरी और माता अन्नपूर्णा के दर्शन का विधान है. माता मंगलागौरी का मंदिर पंचगंगा घाट पर स्थित है, वहीं अन्नपूर्णा माता का मंदिर बाबा विश्वनाथ मंदिर के पास है. मान्यता है की माता मंगलागौरी के दर्शन से यश-कीर्ति और सौंदर्य की प्राप्ति होती है वहीं कुवांरी कन्याओं या पुरुषों के शादी में आने वाली अड़चने भी माता दूर करती है.

वहीं, माता अन्नपूर्णा मंदिर का दर्शन करने से धन्य-धान्य की प्राप्ति होती है. नवरात्र की अष्टमी के अलावा माता अन्नपूर्णा का दर्शन धन लाभ और अन्नपूर्णा का भंडार भरे रहने के लिए भक्त दीपावली के पूर्व धनतेरस पर भी करते है. माता का खजाना पाने के लिए भक्त काफी दूर से आते है और माता से अपना इच्छित वरदान पाते है.

बुधवार सुबह से ही दोनों मंदिरों का कपट खुलने के बाद से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. भक्त माता को अड़हुल, बेला, गुलाब की माला, श्रृंगार  के समान, फल, मिष्ठान आदि चढ़ाकर माता से सुख-समृद्धि की कामना कर रहे है.