साल का अंतिम चंद्र ग्रहण कल: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अपने समय से होगी सभी आरतियां, शाम 4 बजे ही बंद हो जायेगा संकटमोचन मंदिर का कपाट...

इस वर्ष का अंतिम चंद्र ग्रहण 28/29 अक्टूबर 2023 की मध्य रात्रि लगेगा. सूतक के कारण मंदिर बंद करने का समय कल बदला रहेगा.

साल का अंतिम चंद्र ग्रहण कल: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अपने समय से होगी सभी आरतियां, शाम 4 बजे ही बंद हो जायेगा संकटमोचन मंदिर का कपाट...

वाराणसी, भदैनी मिरर। साल का अंतिम चंद्र ग्रहण 28/29 अक्टूबर 2023 को लगेगा. खंड चंद्र ग्रहण संपूर्ण भारत में दृश्य होगा. काशी में ग्रहण का स्पर्श रात्रि 1:05 मध्य रात्रि 1:44 पर एवं मोक्ष 2: 23 पर होगा.

मंदिर द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के परंपरा अनुसार ग्रहण के 2 घंटे पूर्व मंदिर का कपाट बंद होने की परंपरा रही है. इस क्रम में 28 अक्टूबर 2023 में होने वाले समस्त आरती अपने समय पर संपादित होंगी. रात्रि श्रृंगार आरती में फल का भोग लगेगा. शयन आरती के बाद मंदिर गर्भगृह सहित सम्पूर्ण विग्रहो की सम्यक सफाई के बाद बाबा विश्वनाथ जी के उपर एक विल्वपत्र चढाकर मंदिर का कपाट बन्द होगा. 29 अक्टूबर 2023 प्रातः काल में 2:30 से 3 बजे तक मोक्ष पूजा होगी. उसके बाद 3 बजे से 4 बजे मंगल आरती होगी मंगला आरती के पश्चात 4:15 बजे आम भक्तों के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया जाएगा.

वहीं, शनिवार होने के कारण संकटमोचन मंदिर का कपाट दोपहर सवा 12 बजे बंद होकर दोपहर 2 बजे ही खुल जायेगा, और सायं 4:05 बजे ही आरती के बाद बंद कर दिया जाएगा. मंदिर अगले दिन 29 अक्तूबर को अपने निर्धारित समय से मंगला आरती के समय खुलेगा.