मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत, DM बोले - नये मतदाता इलेक्टोरल रोल में अवश्य दर्ज करवाएं अपना नाम...
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार 27 अक्टूबर 2023 से 9 दिसम्बर 2023 तक मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु विशेष अभियान प्रारंभ हुआ. डीएम ने कहा की 18-19 वर्ष के नये मतदाता इलेक्टोरल रोल में अपना नाम अवश्य जुड़वायें और लोकतंत्र को मजबूत करें. कहा की आप अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तो सही सरकार आपका प्रतिनिधित्व करेगी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.राजलिंगम ने 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक चलने वाले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर बड़ागांव के श्री बलदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने शिक्षकों और छात्रों को सम्बोधित किया.
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी लोगों को इलेक्टोरल रोल में अपना नाम जरूर दर्ज करवा कर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभानी चाहिए. टोटल आबादी का 4 % मतदाता 18-19 वर्ष के होने चाहिए जो अभी एक प्रतिशत है. उन्होंने छात्रों से कहा कि आप अपने आस-पास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक कर एक जिम्मेदार मतदाता और नागरिक की अहम भूमिका निभायें.
मजबूत लोकतंत्र और सही प्रतिनिधित्व के लिए मतदान करना जरूरी है और मतदान करने के लिए आपका नाम मतदाता सूची में शामिल होना जरूरी है तभी मताधिकार का प्रयोग किया जा सकता है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हर बूथ पर एक बीएलओ तैनात हैं जिनसे सम्पर्क करके भी समाधान पाया जा सकता है. इसके अलावा वेबसाइट पर जाकर एप के जरिए आन लाइन भी मतदाता पंजीकरण तथा अन्य सुविधाएं हासिल की जा सकती है.