ज्ञानवापी सर्वे की नहीं तैयार हो पाई रिपोर्ट: कोर्ट से कमिश्नर मानेंगे नया डेट, जाने तीन दिनों में क्या-क्या हुआ...
The report of the Gyanvapi survey could not be ready: the commissioner would agree to the new date from the court, know what happened in three days . ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट तैयार नहीं हो सकी है. आज यानी 17 मई को होने वाली सुनवाई पर कोर्ट कमिश्नर अगले डेट की मांग कर सकते हैं.
वाराणसी,भदैनी मिरर। कोर्ट के आदेश पर तीन दिनों तक चले ज्ञानवापी सर्वे के लिए कमीशन की कार्रवाई की रिपोर्ट पूर्व निर्धारित 17 मई को नहीं सौंपी जा सकेगी। कोर्ट कमिश्नर आज सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत में एप्लीकेशन देकर दूसरा डेट मांगेंगे। कमीशन की कार्रवाई के लिए अदालत की ओर से नियुक्त असिस्टेंट एडवोकेट कमिश्नर अजय सिंह ने कहा कि आज सर्वे रिपोर्ट जमा करने का आदेश कोर्ट ने दिया था, लेकिन एडवोकेट कमिश्नर की ओर से अभी रिपोर्ट नहीं तैयार हो सकी है।
कोर्ट से जो तारीख मिलेगी उस दिन रिपोर्ट पेश करेंगे। सर्वे के दौरान सैकड़ों फोटो और कई घंटे के वीडियो हैं। उन्हें देख-समझ कर रिपोर्ट को तैयार करने में समय लगेगा।
सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई आज
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सर्वे के खिलाफ मसाजिद कमेटी ने याचिका दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट में आज 1 बजे इस पर सुनवाई होगी। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ इस मामले को देखेगी।
बता दें कि 13 मई को सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट फुजैल अहमदी ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण को तुरंत रोकने की याचिका दाखिल की। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पहले इससे जुड़ी फाइलें देखी जाएंगी। इसके बाद कुछ फैसला लेंगे।
14 मई को पहले दिन का सर्वे
कोर्ट कमिश्नर के न्यायालय के आदेश पर जब पहले दिन की कार्रवाई शुरू की तो 4 घंटों में 50 फ़ीसदी सर्वे हो सका। वादी और प्रतिवादी पक्ष से 52 लोगों की टीम परिसर में 4 स्थानों के ताले खुलवाकर उसकी जांच की.. पहले दिन के सर्वे की खबर
दूसरे दिन हिंदू पक्ष बोला- दावा हुआ और मजबूत
ज्ञानवापी सर्वे के दूसरे दिन वीडियोग्राफी पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, हालांकि पूरा नहीं हो सकता। मालवा मिलने से 80 फीसदी ही काम पूरा हुआ मगर सर्वे टीम बाहर आते ही कहने लगी थी की हमारा दावा मजबूत हुआ है... पढ़े दूसरे दिन की खबर
तीसरे दिन बोला हिंदू पक्ष - नंदी की प्रतीक्षा खत्म
ज्ञानवापी श्रृंगार और इस सर्वे का काम तीसरे दिन पूरा कर लिया गया। सोमवार को सवा दो घंटे तक सर्वे वीडियोग्राफी का काम चला। इस दौरान सर्वे टीम जब बाहर निकली तो हिंदू पक्ष में दावा किया कि 'नंदी की प्रतीक्षा खत्म हो गई है, ' पूरी काशी बम बम हो गई है, 'हमें बाबा मिल गए हैं' पढ़े तीसरे दिन सर्वे की पूरी खबर
कोर्ट का आदेश जहा मिला शिवलिंग करें उसे तत्काल सीज
तीसरे दिन का सर्वे समाप्त होते ही हिंदू पक्ष के अधिवक्ता हरिशंकर जैन और विष्णु जैन सीधे कोर्ट पहुंच गए। पिटीशन दायर कर कहा कि सर्वे के दौरान कुएं में शिवलिंग मिला है जिसे तत्काल सुरक्षित करने की जरूरत है उन्होंने छेड़छाड़ की भी आशंका जताई...जाने फिर कोर्ट ने क्या टिप्पणी की