वाया नई सदी पुस्तक का हुआ लोकार्पण, लेखक श्रीप्रकाश शुक्ल बोले मेरी कविताओं में धड़कता है बनारस...

The book Via Nai Shaadi launched author Shriprakash Shukla said in my poems there is a beat in Banarasवाया नई सदी पुस्तक का हुआ लोकार्पण, लेखक श्रीप्रकाश शुक्ल बोले मेरी कविताओं में धड़कता है बनारस...

वाया नई सदी पुस्तक का हुआ लोकार्पण, लेखक श्रीप्रकाश शुक्ल बोले मेरी कविताओं में धड़कता है बनारस...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आईआईटी बीएचयू के  मुक्ताकाशी मंच पर हिंदी के कवि और बीएचयू के हिंदी विभाग में आचार्य प्रोफेसर श्रीप्रकाश शुक्ल की सद्यः प्रकाशित कविता पुस्तक 'वाया नई सदी' को जन संवाद कार्यक्रम के बीच अनौपचारिक रूप से लोकार्पण किया गया। इस लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता बीएचयू के प्रसिद्ध न्यूरो चिकित्सक प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने की। 

पुस्तक के लेखक प्रोफेसर श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया की संग्रह में संकलित अनेक कविताएँ चलते -फिरते,बोलते बतियाते  ही लिखी गई हैं जिस कारण से इनमें एक गति है।इस पुस्तक को उन्होंने अतीत की याद और भविष्य की बुनियाद  के रूप में रेखांकित किया। कहा कि बनारस मेरी कविताओं में धड़कता है। यहां संकलित कई कविताएं सामाजिक चरित्रों की चीड़फाड़ भी करती हैं।

अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रो विजयनाथ मिश्र ने कहा कि प्रो श्रीप्रकाश शुक्ल की कविताएं समाज के मन में गहरे विन्यस्त कविताएं हैं। वे दृश्यों को जिस तरह से भावबद्ध करते हुए भाषा में रचते हैं उससे उनकी अभूतपूर्व काव्य शक्ति का पता चलता है।कोरोना काल में लिखी उनकी बहुत सी कविताएं जीवन में चिकित्सकीय महत्व रखती हैं।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रो शुक्ल की ये कविताएं सिर दर्द जैसी लाइलाज बीमारियों को दूर करने में कारगर साबित हो सकती हैं।एक न्यूरो  चिकित्सक के रूप में उन्होंने भविष्य में इन कविताओं के महत्व पर शोध करवाने की बात भी की।


इसके अलावा युवा आलोचक डॉ विंध्याचल यादव, युवा कवि डॉ अमरजीत राम, शोधार्थी दिवाकर तिवारी ने अपने वक्तव्य दिए। इस दौरान आर्यपुत्र दीपक,अक्षत पांडेय, जूही त्रिपाठी,आस्था वर्मा, डॉ राकेश पांडेय, डॉ भीम कन्नौजिया, उमेश गोस्वामी, गोपी चौरसिया, निखिल कुमार और बीए की छात्रा उत्सुकता ने  कवितापाठ किया। 

पुस्तक को लोकार्पित करने वालों में चायवाले मजनू, फल विक्रेता राजकुमार उपाध्याय और अखबार विक्रेता छन्नू लाल भी शामिल थे।