ज्ञानवापी सर्वे प्रकरण: हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता बोले हमें फव्वारे और शिवलिंग में पता है अंतर, दम नही है मुस्लिम पक्ष के दावों में...

Gyanvapi Survey Case Advocates of Hindu side said we know the difference between fountain and Shivling. ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के प्रकरण को लेकर मुस्लिम पक्ष के फव्वारे होने के दावे को हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु जैन ने बोला है की हमें फव्वारे और शिवलिंग में पता है अंतर, इसलिए मुस्लिम पक्ष के दावों में दम नहीं है।

ज्ञानवापी सर्वे प्रकरण: हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता बोले हमें फव्वारे और शिवलिंग में पता है अंतर, दम नही है मुस्लिम पक्ष के दावों में...
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु जैन।

वाराणसी,भदैनी मिरर। ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान आखिरी दिन यानी सोमवार को हिंदू पक्ष ने मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग मिलने का दावा किया था। जिसे खारिज करते हुए मुस्लिम पक्ष ने बताया है की हिंदू पक्ष जिसे शिवलिंग मान रहे हैं वह कोई शिवलिंग नहीं है, बल्कि फव्वारा है। जिस पर मंगलवार को हिंदू पक्ष के वकील विष्‍णु जैन ने कहा कि फव्वारे और शिवलिंग के बीच का अंतर हमें पता है। फव्वारा यदि होगा तो नीचे पूरा सिस्‍टम होगा पानी के निकलने का लेकिन उसका शिवलिंग का आकार है। इसलिए मैं मुस्लिम पक्ष के दावे को खारिज करता हूं।  वहां एक शिवलिंग था, और यह एक मंदिर था और रहेगा। 

विष्‍णु जैन ने दावा किया कि वजूखाने के बीचोंबीच हमने कुएं जैसी दीवार देखी। तब मैने वजूखाने के पानी को कम कराने का अनुरोध किया। पानी कम कराने के बाद जब हमने जाकर वहां देखा तो काफी बड़ा शिवलिंग दिखा। इसके बाद हमने कोर्ट से शिवलिंग के संरक्षण की मांग की। इस पर कोर्ट ने सीआरपीएफ और प्रशासन को उसके संरक्षण का आदेश दिया।

उन्होंने बताया कि उसमें कुछ डंडियां डाली गई थीं पर वो ज्‍यादा अंदर तक गई नहीं, तो शिवलिंग खंडित हुआ या नहीं यह तो मैं अ‍भी बहुत पुख्‍ता तौर पर नहीं बता सकता। लेकिन मेरी और हिंदू पक्ष की नजर में वो एक शिवलिंग है। अभी मैं अधिकारिक तौर पर इतना कह सकता हूं कि वहां पर एक शिवलिंग मिला और आगे जब न्‍यायालय के सामने कोर्ट कमिश्‍नर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे तो उसमें आगे बहस होगी।