डीजे संचालक ने की खुदकुशी: पंखे के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर झूला, परिवार में कोहराम...

DJ operator commits suicide swing by making a noose of a sari with the help of a fan. पंखे के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर डीजे संचालक ने खुदकुशी कर ली है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

डीजे संचालक ने की खुदकुशी: पंखे के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर झूला, परिवार में कोहराम...
घटना मिर्जामुराद थाने के चित्तापुर गांव की है, जहां युवक ने आत्महत्या की है.

वाराणसी,भदैनी मिरर। शादीशुदा डीजे संचालक ने सोमवार की रात अपने कमरे में फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। जब इसकी जानकारी परिवार को हुई तो कोहराम मच गया। इसकी जानकारी किसी ने स्थानीय मिर्जामुराद पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

चार वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह

मिर्जामुराद के चित्तापुर निवासी स्वर्गीय महेंद्र पाण्डेय के तीन बेटे है। सबसे छोटा मनोज पांडेय (28) डीजे संचालक का काम करता है। पिछले कई दिनों से वाह उदास रह रहा था। सोमवार को वह किसी मांगलिक कार्यक्रम में काम पर गया था, देर रात लौटने पर वह भोजन किया और सीधे अपने कमरे में चला गया। रात को ही किसी वक्त साड़ी का फंदा बनाकर उसने पंखे के सहारे फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह हुई जब परिवारीजन उसे चाय देने गए। घटना की जानकारी होते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। चीख- पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसी बीच परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी।

घटना का कारण स्पष्ट नहीं

मिर्जामुराद थाना प्रभारी एसके सिंह ने बताया की आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। मौके से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था मृतक को एक ढाई वर्ष का बेटा है। चार वर्ष पहले साधना से मृतक ने प्रेम विवाह किया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।