500 रुपये के लिए हुई थी दीपक की हत्या, नशे में ईंट से प्रहार कर कस दिया था गला, दीपावली के अगले दिन मिला था शव...

Deepak was murdered for 500 rupees Throat was tightened after being hit with a brick in a drunken state. The dead body was found on the next day of Diwali. 500 रुपये के लिए हुई थी दीपक की हत्या. नशे में ईंट से प्रहार कर कस दिया था गला. दीपावली के अगले दिन मिला था शव.

500 रुपये के लिए हुई थी दीपक की हत्या, नशे में ईंट से प्रहार कर कस दिया था गला, दीपावली के अगले दिन मिला था शव...
रोहनियां पुलिस द्वारा नाबालिग के हत्या में गिरफ्तार मनोज कुमार मुसहर।

वाराणसी, भदैनी मिरर। दीपावली के अगले दिन रोहनियां के सुइचक उसरा में अशोक सिंह के खेत में मिले द्वारका हरिजन के 16 वर्षीय पुत्र दीपक का शव मिलने के मामलें में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामलें में रोहनिया थाने की पुलिस ने आरोपी धमहापुर निवासी मनोज कुमार मुसहर को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जुआ खेलने के दौरान हुआ था विवाद

पुलिस की पूछताछ में मनोज ने बताया वह और दीपक दोस्त थे। बीती 3 नवंबर की रात वह और दीपक जुआ खेल रहे थे। जुआ खेलने के दौरान दीपक 500 रुपए हार गया था। दीपक वह 500 रुपए मनोज से लिया था। 4 नवंबर की रात जुआ खेलने के दौरान दीपक 500 रुपए जीता तो मनोज ने उससे अपना पैसा वापस मांगा। दोनों ने शराब भी पी रखी थी। दीपक ने आनाकानी की तो मनोज ने गुस्से में उस पर ईंट से वार किया और फिर रस्सी से गला दबाकर दिया। इसके बाद मनोज चुपचाप घर चला गया था।
मनोज ने बताया कि दीपक के पिता ने उसकी हत्या के आरोप में सूरज सिंह और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था तो वह पूरी तरह से निश्चिंत हो गया था कि अब वह कभी पकड़ा नहीं जाएगा।

उधर, रोहनिया थाना प्रभारी ने बताया कि 4 नवंबर की रात दीपक की जितने भी लोगों से मुलाकात हुई थी, उन सभी से पूछताछ की गई तब जाकर मनोज ओर शक गहराया और उससे पूछताछ कर उसे गिरफ्तार किया गया।