शाइन सिटी के डायरेक्टर की पत्नी झारखंड से गिरफ्तार, कमिश्नरेट पुलिस का जारी है अंतरराज्यीय अभियान
वाराणसी,भदैनी मिरर। जमीन, मकान और आकर्षण उपहार के नाम पर जनता से अरबों रुपये ठगने की आरोपी शाइन सिटी कम्पनी के गिरफ्तार डायरेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव की पत्नी मीरा श्रीवास्तव को भी अब कमिश्नरेट पुलिस ने झारखंड में घुसकर दबोच लिया है। हाइकोर्ट के सख्त रुख अख्तियार करने के बाद कमिश्नरेट पुलिस का अंतरराज्यीय अभियान जारी है। मीरा श्रीवास्तव वाराणसी के एक नामी स्कूल में अध्यापक रही है। कमिश्नरेट पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी झारखंड के धनबाद थाने से की है, जहा स्थानीय थाने में दाखिल करने के बाद टीम मीरा को लेकर वाराणसी पहुंचेंगी। शाइन सिटी की जांच कर रही आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) के विवेचक द्वारा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि मीरा को गिरफ्तार करने वाले लक्सा थानाध्यक्ष मिथिलेश यादव व कांस्टेबल दिव्या सिंह और क्राइम ब्रांच के दरोगा राजकुमार पांडेय, कांस्टेबल शक्तिधर पांडेय, नीरज पांडेय व जीतेंद्र सिंह की टीम को 50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
बता दें, इसके पहले वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस टीम ने बिहार के सिवान से कंपनी के एसोसिएट मुश्ताक आलम को गिरफ्तार किया था। उसके बाद कम्पनी से जुड़े दूसरे जालसाज को कोलकाता के निकट हावड़ा में जीजा के घर छुपकर रह रहे आर्यन भार्गव को पुलिस ने चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया था। वही चितईपुर, सुसवाही निवासी राजीव सिंह को राजस्थान की राजधानी जयपुर से चार सितारा होटल में आराम फरमाते वक्त पुलिस दबोचकर वाराणसी लाई थी।
गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी मीरा श्रीवास्तव, खाते में जमा कराती थी पैसा
वाराणसी के शिवदासपुर क्षेत्र की सिंधोरिया कॉलोनी और छित्तूपुर क्षेत्र में 2 मकान बनवा कर रहने वाली मीरा के खिलाफ लखनऊ और वाराणसी में धोखाधड़ी के आरोप में 35 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। गौरतलब है कि शाइन सिटी कंपनी के धोखाधड़ी प्रकरण में यह प्रदेश भर में 53वीं गिरफ्तारी है।
शाइन सिटी कंपनी से जुड़े लोगों ने जमीन और प्लाट के साथ ही वाहन बेचने के नाम पर सैकड़ों लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है। धनबाद से गिरफ्तार की गई मीरा श्रीवास्तव रामकटोरा स्थित मीरा अपने पति द्वारा धोखाधड़ी से कमाए गए रुपए अपने खाते में जमा करती थी। पति की कमाई से ही मीरा ने करोड़ों रुपए का निवेश भी किया था। बीते साल मीरा का पति अमिताभ नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया तो वह ठिकाने बदल-बदल कर रहने लगी।
इन दिनों मीरा धनबाद में एक गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। वहीं, मीरा के बच्चे उसके रिश्तेदारों के यहां रहते थे। सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने मीरा की पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि मीरा को गिरफ्तार करने वाले लक्सा थानाध्यक्ष मिथिलेश यादव व कांस्टेबल दिव्या सिंह और क्राइम ब्रांच के दरोगा राजकुमार पांडेय, कांस्टेबल शक्तिधर पांडेय, नीरज पांडेय व जीतेंद्र सिंह की टीम को 50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
अन्य की भी शीघ्र होगी गिरफ्तारी
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि यह अंतरराज्यीय अभियान के तहत चौथी गिरफ्तारी है। टीम को हमारी ओर से 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है, अभी अभियान जारी है। सभी वांछितों का शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हमारा लक्ष्य है।