विद्यालयों को साढ़े दस बजे तक ही संचालित करने के निर्देश, भयंकर गर्मी देखते हुए डीएम ने दिए आदेश...
Instructions to operate the schools till 10 30 pm in view of the fierce heat the DM gave orders. भयंकर गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा ने सभी बोर्ड के हाईस्कूल तक की कक्षाओं को सुबह 10:30 बजे तक ही संचालित करने के आदेश दिए हैं.
वाराणसी,भदैनी मिरर। जिलाधिकारी (DM) कौशल राज शर्मा ने गर्मी के मौसम के प्रकोप को देखते हुए जनपद में कक्षा 10 तक के यूपी, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत बोर्ड के अलावा मदरसा बोर्ड के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को प्रातः साढ़े 10 बजे तक ही संचालित करने का निर्देश दिया है।
डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत विद्यालयों का संचालन तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है जो 18 मई 2022 से 30 जून 2022 तक लागू रहेगा। किसी भी विद्यालय के द्वारा यदि आदेश की अवहेलना करने की शिकायत पायी गयी तो उस विद्यालय के खिलाफ सुसंगत धाराओं में सख्त कार्यवाही की जायेगी।