सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने काशी के देवालयों में टेका मत्था, काशी विश्वनाथ और बाबा संकटमोचन का लिया आशीर्वाद...

सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने बाबा विश्वनाथ, माता कुष्मांडा और श्री संकटमोचन हनुमान का दर्शन किया.

सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने काशी के देवालयों में टेका मत्था, काशी विश्वनाथ और बाबा संकटमोचन का लिया आशीर्वाद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य बुधवार को काशी के श्री संकटमोचन मंदिर, दुर्गाकुंड स्थित माता कुष्मांडा और श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका. इस दौरान वह एक 'बनारसी' के  रूप में दिखाई दिए. वह पहले की तरह ही सबका अभिवादन स्वीकार करते हुए धन्यवाद करते रहे.

लक्ष्मण आचार्य ने कहा की धार्मिक नगरी काशी का उसकी महत्ता के अनुरूप विकास हो रहा है, इसके लिए सबका अभिनंदन है. कहा की श्री संकटमोचन महराज जी के चरणों में शीश नवाकर मैने आशिर्वाद लिया है ताकि काशी, सिक्किम और पूरे देश की सेवा करने की शक्ति मिले और बेहतर कार्य कर सकूं.