ब्रांडेड दवाओं के नाम पर नकली दवाओं की सप्लाई और भंडारण करने वाला वांछित गिरफ्तार, STF ने की थी बड़ी कार्रवाई...

सिगरा पुलिस ने ब्रांडेड दवाओं के नाम पर नकली दवाओं की सप्लाई करने वाला वांछित को परेड कोठी रोडवेज के पास से गिरफ्तार किया है.

ब्रांडेड दवाओं के नाम पर नकली दवाओं की सप्लाई और भंडारण करने वाला वांछित गिरफ्तार, STF ने की थी बड़ी कार्रवाई...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा पुलिस ने ब्रांडेड दवाओं के नाम पर नकली दवाओं की सप्लाई करने वाला वांछित कतुआपुरा थाना आदमपुर निवासी बंटी उर्फ अमित यादव को परेड कोठी रोडवेज के पास से गिरफ्तार किया है. यह 2 मार्च से फरार चल रहा था. इसके ऊपर धोखाधड़ी सहित औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम की धारा में अभियोग पंजीकृत है. स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरोह के सरगना सिकंदराबाद बुलंदशहर निवासी अशोक कुमार को सिगरा चर्च कॉलोनी से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. 

पूर्वांचल अन्य प्रदेशों में होती थी नकली दवाओं की सप्लाई


एसटीएफ वाराणसी इकाई के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को सूचना मिली थी की अशोक कुमार हिमाचल प्रदेश के बद्दी से ब्रांडेड कंपनियों के नाम की नकली दवाएं बनवाकर वाराणसी में अवैध तरीके से भंडारण कर, वाराणसी सहित पूर्वांचल के अन्य जनपदों के साथ-साथ पटना, गया, पूर्णिया बिहार, कोलकाता पश्चिम बंगाल, हैदराबाद आंध्र प्रदेश आदि स्थानों पर सप्लाई करता था. एसटीएफ को 300 पेटी की दवाईयां बरामद हुई थी, जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 7.5 करोड़ रुपये थी. दवाओं को चर्च कॉलोनी और महेशपुर थाना मडुआडीह स्थित गोदाम से बरामद किया गया था. पकड़े गए अशोक कुमार के पास से चार लाख चालीस हजार रुपये नगद और कूटरचित बिल एवं अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए थे. 

यह है अभी वांछित

पंचकुला हरियाणा निवासी अमित दुआ उर्फ ताऊजी, हिमाचल प्रदेश के बद्दी निवासी सुनील और रंजनी भार्गव, प्रयागराज रोहन श्रीवास्तव, पटना रमेश पाठक, पूर्णिया बिहार निवासी असरफ, पटना निवासी दिलीप, हैदराबाद निवासी लक्ष्मण, वाराणसी के शिवपुर निवासी नीरज, वाराणसी के वरुणा जोन निवासी डा.मोनू, वाराणसी के वरुणा निवासी रेहान, वाराणसी के वरुणा निवासी बंटी, आशापुर सारनाथ निवासी शशांक मिश्रा, वाराणसी वरुणा निवासी ए.के. सिंह, न्यू बस्ती परासी अनपरा, दुद्धी सोनभद्र निवासी अभिषेक कुमार सिंह की अभी पुलिस को तलाश है.