ADCP महिला अपराध ममता रानी ने किया AHTU की मासिक समीक्षा बैठक, गुमशुदा बच्चों के लम्बित मामलों में तेजी लाने के दिए निर्देश...

अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी ने यातायात पुलिस लाइन सभागार में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (ए.एच.टी.यू.) व विशेष किशोर पुलिस इकाई की मार्च माह की मासिक समीक्षा गोष्ठी की.

ADCP महिला अपराध ममता रानी ने किया AHTU की मासिक समीक्षा बैठक, गुमशुदा बच्चों के लम्बित मामलों में तेजी लाने के दिए निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी ने यातायात पुलिस लाइन सभागार में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (ए.एच.टी.यू.) व विशेष किशोर पुलिस इकाई की मार्च माह की मासिक समीक्षा गोष्ठी की. बैठक में कमिश्नरेट मंडलीय तकनीकी सलाहकार बाल संरक्षण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सी.डबल्यू.सी., किशोर न्याय बोर्ड सदस्य, चाइल्ड लाइन, श्रम पवर्तन अधिकारी, थाना ए.एच.टी.यू. व एस.जे.पी.यू. के आलावा सभी थानो के बाल कल्याण अधिकारी, वन स्टॉप सेंटर तथा NGO आदि की उपस्थिति रही.

गोष्ठी में महिला व बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा जारी SOP अनुसंधान एवं अभियोजन, समस्त थानो के बाल कल्याण अधिकारी/विवेचक के समक्ष आ रही समस्या, पीड़िता के आवासन, पाक्सो एक्ट के आरोप पत्र प्रेषित करने का समय व दिशा-निर्देश का पालन, रानी लक्ष्मीबाई अनुदान, बाल श्रम और भिक्षावृत्ति की रोकथाम  के सम्बन्ध मे विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. साथ ही साथ कमिश्नरेट मे गुमशुदा बच्चों के पंजीकृत व लम्बित मामलों व पाक्सो एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों पर चर्चा व जे.जे. एक्ट से सम्बन्धित आदेश-निर्देश के प्रति जागरूकता हेतु निर्देशित किया गया. जिला बाल कल्याण अधिकारी वाराणसी ने बाल श्रम और भिक्षावृत्त मुक्त काशी अभियान के अन्तर्गत भिक्षुकों व बाल श्रमिकों के रेस्क्यू, संरक्षण एवं पुर्नवास के के लिये पुलिस व अन्य सहयोगी संस्था व NGO के संयुक्त प्रयास की प्रशंसा की.