वाराणसी : राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी पर कांग्रेस का हल्ला बोल, पैदल मार्च निकाल कर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

भाजपा नेताओं द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों और जान से मारने की धमकियों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शास्त्री घाट पर भारी संख्या में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया

वाराणसी : राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी पर कांग्रेस का हल्ला बोल, पैदल मार्च निकाल कर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी। भाजपा नेताओं द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों और जान से मारने की धमकियों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शास्त्री घाट पर भारी संख्या में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां से पैदल मार्च करते हुए जिला मुख्यालय तक पहुँचकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई और अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अब चुप रहना संभव नहीं है. यह समय इन जनविरोधी ताकतों का डटकर सामना करने का है. इनके इतिहास से सावधान रहना जरूरी है. ये वही लोग हैं जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या करवाई थी और आज भी हर साल उनके पुतले पर गोलियां चलाते हैं. यह वही दरिंदे हैं जो देश में नफरत की आग फैलाने में जुटे हैं. इनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूक सहमति प्राप्त है. राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के गुर्गे इसी डर से हमला कर रहे हैं, क्योंकि राहुल गांधी ने उनके असली चेहरे को बेनकाब कर दिया है.

अजय राय ने आगे कहा, "राहुल गांधी जनविरोधी हरकतों के खिलाफ चट्टान की तरह खड़े हैं. भाजपा के लोग डर और घबराहट में हैं, क्योंकि राहुल गांधी ने उनके सियासी मंसूबों पर पानी फेर दिया है. इन धमकियों से राहुल गांधी को कोई फर्क नहीं पड़ता, वो शेर दिल रखते हैं. अगर हिम्मत है तो सामने आकर आज़माएं। लेकिन यह देश इन धमकियों पर चुप नहीं बैठेगा. प्रधानमंत्री मोदी से अपील है कि अपने समर्थकों को काबू में रखें। नफरत के खेल को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसका मुँहतोड़ जवाब देंगे.

कानून व्यवस्था पर सवाल

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बात करते हुए अजय राय ने कहा, "योगी आदित्यनाथ हमेशा जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं और खुद की तारीफ करते हैं, लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 258.1 (प्रति लाख) की अपराध दर है, जिससे राज्य अपराध की राजधानी बन चुका है. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में 25% मामले उत्तर प्रदेश से होते हैं, जिसमें हत्या, गैंगरेप और दहेज हत्या प्रमुख हैं.

अजय राय ने आगे कहा, "योगी राज में अपराधी बेखौफ हैं, पुलिस बेपरवाह है और अधिकारी बेलगाम हैं. मुख्यमंत्री सदन में 'ठोक डालो' जैसी भाषा का प्रयोग करते हैं, जिससे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति और बिगड़ रही है.