Delhi Coaching Center Accident : ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे के बाद दिल्ली सरकार सख्त, मंत्री आतिशी ने किया ये बड़ा ऐलान

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने तीन छात्रों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद छात्रों में आक्रोश है. वहीं इसी बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है.

Delhi Coaching Center Accident : ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे के बाद दिल्ली सरकार सख्त, मंत्री आतिशी ने किया ये बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने तीन छात्रों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद छात्रों में आक्रोश है. वहीं इसी बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बुधवार को प्रेस कॅाफ्रेंस कर कहा कि दिल्ली सरकार कोचिंग सेंटर्स को रेगुलेट करने के लिए नया कानून लाएगी.

आतिशी ने कहा कि हमें उम्मीद थी की केंद्र सरकार कोचिंग सेंटर को रेगुलेट करने के लिए कानून लेकर आएगी, लेकिन अब दिल्ली सरकार केंद्र के कानून का इंतजार नहीं करेगी. जिस तरह से प्राइवेट स्कूलों को रेगुलेट किया जाता है उसी तरह से कोचिं सेंटर को लेकर भी दिल्ली सरकार एक कानून लेकर आएगी. इसके साथ ही कानून को लेकर दिल्ली की जनता का फीडबैक भी लिया जाएगा. इसके लिए मंत्री आतिMr ने ईमेल आई भी जारी की coaching.law.feedback@gmail.com पर आप अपना फीडबैक दे सकते हैं. 

कानून बनाने के लिए कमेटी का गठन करेगी सरकार- अतिशी

उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर्स को लेकर दिल्ली सरकार कानून बनाने के लिए एक कमेटी का गठन करेगी. इस कमेटी में अधिकारी, छात्र और कोचिंग संस्थान शामिल होंगे. आतिशी सिंह ने कहा कि ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर के बेसमेंट हादसे में दो अहम चीजें सामने आई हैं.

पहला-जो नाले उस क्षेत्र में जलभराव के लिए जिम्मेदार थे उस पर वहां के सारे कोचिंग सेंटर ने अतिक्रमण किया हुआ था, जिसकी वजह से नाले से पानी नहीं निकल पा रहा था. दूसरा-बेसमेंट में क्लास और लाइब्रेरी चल रही थी वो 100% गैर कानूनी थी...बेसमेंट का प्रयोग पार्किंग और स्टोरेज के लिए किया जा सकता था.

अतिशी ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर MCD ने कार्रवाई शुरू की है, जो JE जिम्मेदार था उसे एमसीडी से सस्पेंड कर दिया गया है. AE को तुरंत बर्खास्त कर दिया गया है, आतिशी ने आगे कहा, 'मैं आपको विश्वास दिलाना चाहती हूं कि जैसे ही पूरी जांच रिपोर्ट सामने आ जाएगी और इन अधिकारियों के अलावा भी कोई भी अधिकारी शामिल पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

तीन छात्रों की डूबने से हुई थी मौत

बता दें कि 27 जुलाई को ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित आईएएस राव कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया था, जिसमें तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी. इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों ने कहा, “एमसीडी की लापरवाही के कारण तीन छात्रों की जान गई. उनके परिवार को मुआवजा दिया जाना चाहिए. इसी मांग को लेकर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों ने कहा, हमारी मांग यही है कि तीनोंके परिवार को पांच-पांच करोड़ मुआवजा दिया जाए. साथ ही एमसीडी के अधिकारी घटना के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे.