दक्षिण भारतीय महिला श्रद्धालु ने श्री काशी विश्वनाथ को अर्पित किया 2294 हीरो से जड़ित मुकुट
सावन के पावन महीने में मंगलवार को दक्षिण भारत की एक संस्था ने श्री काशी विश्वनाथ को हीरा, सोना और रत्न जड़ित एक खूबसूरत मुकुट को दान दिया है. इस खूबसूरत मुकुट की कीमत करीब 48 लाख रुपए है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सावन के पावन महीने में मंगलवार को दक्षिण भारत की एक संस्था ने श्री काशी विश्वनाथ को हीरा, सोना और रत्न जड़ित एक खूबसूरत मुकुट को दान दिया है. इस खूबसूरत मुकुट की कीमत करीब 48 लाख रुपए है.
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि बेंगलुरु की रहने वाली दानदाता अनिता ने यह रत्न जड़ित मुकुट दान किया है, जिसे पूजन-अर्चन व अनुष्ठान के बाद मंगलवार की सुबह श्री कीशी विश्वनाथ को अर्पित किया गया है.
2294 हीरो से जड़ित है मुकुट
बता दें कि, इस मुकुट पर भगवान शिव की खूबसूरत आकृति बनी है. इस मुकुट में 2294 हीरे जड़े हुए है. इसके अलावा इसे बनाने में करीब 300 ग्राम से ज्यादा सोना लगा है. यह सोना 18 कैरेट का है.