काशी में शुरु हुआ रथयात्रा लक्खा मेला, अस्थाई पुलिस बूथ भी बनाया गया...
काशी के लक्खा मेलों में शुमार विश्वप्रसिद्ध तीन दिवसीय रथयात्रा मेले की आज से शुरुआत हो गई।
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी के लक्खा मेलों में शुमार विश्वप्रसिद्ध तीन दिवसीय रथयात्रा मेले की आज से शुरुआत हो गई है। मंगलवार की भोर में भाई और बहन के साथ रथ में विराजमान भगवान जगन्नाथ को को पीताम्बर वस्त्र धारण कराया गया। स्वर्ण मुकुट एवं आभूषण पहनाने के साथ बेला, गुलाब, चंपा, चमेली, तुलसी की मालाओं से श्रृंगार किया गया। शुभ मुहूर्त में प्रात: 04 बजे प्रभु जगन्नाथ एवं शालिग्राम पूजन के साथ तड़के 5.11 बजे मंगला आरती की गई। इस दौरान मौजूद भक्तों ने परम्परानुसार प्रभु का रथ दो पग खींचा। इसके बाद भगवान के अलौकिक झांकी के दर्शन के लिए पट खोल दिए गए। वहीं पूरा क्षेत्र जय जगन्नाथ के उद्घोष से गूंज उठा। इसी के साथ 3 दिवसीय मेले की शुरुआत हुई। मेले में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु प्रभु के दर्शन के लिए आ रहे हैं। भगवान जगन्नाथ की दोपहर 12 बजे मध्याह्न भोग आरती, तीन बजे श्रृंगार आरती, रात 08 बजे भोग श्रृंगार आरती और रात 12 बजे शयन आरती होगी।
बच्चों के साथ बड़ों ने भी लिया मेले का आनंद
उधर, दर्शन पूजन के बाद लोग परिवार सहित मेले में चरखी-झूले पर झूलने के साथ चाट-गोलगप्पे का स्वाद लेते रहे। घर लौटते समय प्रसाद स्वरूप नानखटाई की जमकर खरीदारी हुई। बता दें कि मेला क्षेत्र में एक दिन पूर्व ही दुकानें सज गई थीं। नानखटाई के लिए मशहूर इस मेले में खिलौना, सौंदर्य प्रसाधन, चाट-पकौड़ी की दुकानें गुलजार रहेंगी। कड़ी धूप और बारिश से बचने के लिए दुकानदार तिरपाल लगाये हुए हैं।
स्थापित हुआ अस्थाई पुलिस बूथ
वहीं मेले में भीड़ होने की संभावना को देखते हुए प्रत्येक वर्ष भी भांति इस वर्ष भी समाज सेवा सोसायटी वाराणसी की ओर से सहायता शिविर, पुलिस कंट्रोल रूम का उद्घाटन अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया.
इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह के साथ मेले का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए. कहा की सादे कपड़ों में भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाए. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए हमेशा मुस्तैद रहे.