चौखंभा स्थित काठ की हवेली से निकाली गई बाबा कालभैरव की भव्य शोभा यात्रा, झांकियां रही आकर्षण का केंद्र...

काशी के कोतवाल बाबा श्री कालभैरव जी के स्वर्ण रजत निर्मित पंचबदन प्रतिमा की 70 वी भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

चौखंभा स्थित काठ की हवेली से निकाली गई बाबा कालभैरव की भव्य शोभा यात्रा, झांकियां रही आकर्षण का केंद्र...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी के कोतवाल बाबा श्री कालभैरव जी के स्वर्ण रजत निर्मित पंचबदन प्रतिमा की 70 वी भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में रथ पर सवार बाबा की स्वर्ण रजत प्रतिमा के साथ आगे ताशे बाजे के साथ ध्वजा पताका लिए श्रद्धालु चल रहे थे। साथ ही 11 छतरी युक्त घोड़ों पर सवार देवताओं के बैंड बाजे की धुनों के साथ चल रहे थे। वहीं माँ काली, मां दुर्गा स्वरूपा कलाकार भी अपने करतब दिखाते हुए प्रदर्शन कर रही थीं।

यात्रा में नीरज सेठ की टीम के कलाकार  संगीतमय भजन प्रस्तुत कर रहे थे, इससे पूरे रास्ते भर भक्तिमय वातावरण का माहौल था। शोभायात्रा के दौरान गोविंदेश्वर महादेव की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। वहीं दमरूओं की गड़गड़ाहट से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान रहा। 

शोभायात्रा अपने परंपरागत मार्ग चौखंभा स्थित काठ की हवेली से उठकर बीबीहटिया, जतनवर, विशेश्वरगंज, महामृत्युंजय, दारानगर, मैदागिन, बुलानाला, चौक, नारियल बाजार, गोविंदपुरा, ठठेरी बाजार, सोरादुआं, गोलघर होते हुए कालभैरव चौराहे तक गई, जहां बाबा की भव्य आरती उतारकर प्रतिमा को मंदिर में प्रतिस्थापित किया गया। सायंकाल पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित के आचार्यत्व में 11 भूदेवों ने श्री राम मंदिर में वसंत पूजन किया जाएगा। मंदिर में रात्रि 11 बजे महाआरती तक भक्तों को दर्शन प्राप्त हुए तथा मंदिर प्रांगण से प्रसाद का वितरण होगा। 

शोभायात्रा के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी जी रहे। शोभायात्रा के प्रारंभ में चौखंभा स्थित काठ की हवेली पर अध्यक्ष कमल कुमार सिंह, महामंत्री सतीश कुमार सिंह, शोभायात्रा मंत्री जनार्दन वर्मा एवं कमेटी के पदाधिकारियों सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बाबा की आरती उतारी। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने बाबा के शोभायात्रा का स्वागत किया और शीतल पेय लोगों को उपलब्ध कराया। इस दौरान कमेटी के पदाधिकारीगण पारंपरिक केसरिया पगड़ी धारण किए हुए थे।