शिवलिंग मिलने के वर्ष भर पूरा होने पर हिंदू पक्ष ने किया विधि विधान से पूजन...
मंगलवार को हिन्दू पक्ष ज्ञानवापी परिसर में स्थित नंदी के बगल में स्थापित भगवान आदि विश्वेश्वर विधि-विधान से पूजन अर्चन किया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग के वर्ष पूरे हो गए हैं। जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे वैसे इस प्रकरण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को हिन्दू पक्ष ज्ञानवापी परिसर में स्थित नंदी के बगल में स्थापित भगवान आदि विश्वेश्वर विधि-विधान से पूजन अर्चन किया।
इस दौरान हिंदू पक्ष ने मस्जिद के वजूखाने में मिली शिवलिंगनुमा आकृति ही नहीं, बल्कि संपूर्ण परिसर की ASI जांच की मांग की है। इसे लेकर हिंदू पक्ष अब कोर्ट के दरवाजे पर दस्तक देने जा रही है। इसके पहले हिंदू पक्ष की अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ASI को शिवलिंगनुमा आकृति की साइंटिफिक जांच के आदेश दिए थे। हिंदू पक्ष का मानना है कि सभी लोग ये चाहते हैं कि हमारे अराध्य देव आदि विशेश्वर से जुड़ा ज्ञानवापी का सच सामने आना चाहिए। सबको मालूम होना चाहिए की आदि विशेश्वर मंदिर कब बना। हिंदू पक्ष अदालत से पूरे विवादित स्थल की कार्बन डेटिंग और ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार GPR तकनीक से ASI सर्वे की मांग की है।