#Photos कोविड के बाद हनुमान जयंती पर  संकटमोचन मंदिर में 'जय श्री राम' की गूंज, दर्शन पाकर भक्तों में खुशी, महंत बोले - सब हनुमत कृपा...

हनुमान जयंती पर वाराणसी के प्रसिद्ध श्री संकटमोचन मंदिर में बाबा का झांकी दर्शन करके भक्त खुश है.

#Photos कोविड के बाद हनुमान जयंती पर  संकटमोचन मंदिर में 'जय श्री राम' की गूंज, दर्शन पाकर भक्तों में खुशी, महंत बोले - सब हनुमत कृपा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। हनुमान जयंती पर सोमवार सुबह मंगला आरती के बाद से ही प्रसिद्ध श्री संकटमोचन मंदिर के साथ विभिन्न मंदिरों में भगवान की धूमधाम से जयंती मनाई जा रही है. इसको लेकर मंदिरों में खास तैयारी भी की गई है. सूर्योदय के साथ ही जैसे ही श्री संकटमोचन बाबा के दर्शन को कपाट खुले वैसे ही पूरा परिसर जय श्री राम और हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा. कोरोना काल के बाद यह पहला मौका था जब भक्त पूरे उत्साह से बाबा के दर्शन-पूजन कर उनकी अंगनाई में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नजर आए.

भक्त श्रुति और रामेंद्र सिंह ने कहा की मंदिर की ओर से बेहतरीन व्यवस्था के कारण शुलभता से दर्शन प्राप्त कर मन को शांति मिली. दो वर्षों बाद जयंती के अवसर पर अपने आराध्य का दर्शन पाकर मन प्रफुल्लित है. ईश्वर सबका कल्याण करें और सभी को सुरक्षित रखते हुए आगे बढ़ाएं.

सब हनुमान जी महराज की कृपा

महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र ने कहा की दो वर्षों बाद बाबा की जयंती का प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया है. हनुमान जी में ही यह क्षमता है की वह सभी कार्यों को करने वाले है, सबके विपत्तियों के सहारे है. इसलिए हम सबका हनुमान जी मंगल करने वाले है. हनुमान जी से यही प्रार्थना है महामारी जैसी विपत्ति अब दुबारा धरती की न झेलनी पड़े, भक्ति और भगवान के दूसरे से दूर न हो. उन्होंने कहा जब हनुमान जी की कृपा हुई तो विपत्ति छटी और सभी एक दूसरे से मिलने भी लगे और खुश भी है, हम तो सब हनुमान जी की कृपा मानते है. उन्होंने कहा सुरक्षित रहकर शाम को दीपावली मनाएं, त्यौहार को आनंदित तरीके से जिएं.