पुलिस छापेमारी में हुआ स्पॉ सेंटर के आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 1 पुरुष पकड़ाया...
शहर में बहुतायत खुले स्पॉ सेंटरों में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस कमिश्नर की कड़ाई के बाद सभी बंद चल रहे है. इसके बाबजूद पांडेयपुर में एक मनबढ़ संचालक अपने स्पॉ सेंटर का बोर्ड हटवाकर चारों केबिन में सर्विस दिलवा रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर वह खुद तो भाग गया लेकिन मौके से चार महिलाएं और एक पुरुष कस्टमर गिरफ्तार हुआ, वही पुलिस से शक्तिवर्धक दवाइयां और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर की कड़ाई के बाबजूद पांडेयपुर स्थित दुर्गा कांप्लेक्स के तीसरे तल पर कोहिनूर स्पा सेंटर में देह व्यापार संचालित किया जा रहा था. सूचना मिलने के बाद एसीपी सारनाथ के साथ पहुंची पुलिस टीम ने छापेमारी में 4 महिलाओं और 1 युवक को गिरफ्तार कर भंडाफोड़ किया है. पूछताछ में पता चला है की संचालक चकमा देकर मौके से भाग निकला.
शक्तिवर्धक दवाइयां और आपत्तिजनक सामग्री बरामद
एसीपी सारनाथ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया की सूचना मिली थी की महावीर मंदिर, टकटकपुर निवासी शुभम सिंह उर्फ सचिन स्पॉ के आड़ में अवैध धंधा कर रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ छापा मारा गया तो एक आदमी मौके से फरार हो गया. वहीं एक व्यक्ति हुकुलगंज तकिया निवासी विकास कुमार राही और चार महिलाएं मौके से पकड़ाई है. पुलिस को मौके से 11,400 रुपए, 7 मोबाइल, शक्तिवर्धक दवाएं और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई है. जिन्हे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
संचालक की कराई जा रही तलाश
विकास ने पुलिस से पूछताछ में बताया है की वह स्पॉ में कस्टमर बनकर आया था. पुलिस को देखकर भागने वाला ही स्पॉ संचालक शुभम पांडेय उर्फ सचिन है. गिरफ्तार महिलाएं वाराणसी, सोनभद्र, बिहार के बक्सर और आरा की है. महिलाओं ने बताया की पैसे कमाने के लिए वह इस धंधे में है. एसीपी सारनाथ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी शुभम पांडेय की तलाश कराई जा रही है.